देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस हुई शुरू, कार के किराये में हिसार से पहुंच सकेंगे चंडीगढ़

देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस चंडीगढ़ से हरियाणा के हिसार के लिए शुरू की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस एयर टैक्सी सर्विस का शुभारंभ किया है।;

Update: 2021-01-28 11:52 GMT

नई दिल्ली। तकनीक के मामले में भारत किसी भी देश से अब पीछे नहीं रहा है। देश में नई से नई तकनीकी सर्विसिस की खबरें आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं। अब देशवासियों को नई एयर टैक्सी सर्विस की सौगात मिली है। देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस चंडीगढ़ से हरियाणा के हिसार के लिए शुरू की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस एयर टैक्सी सर्विस का शुभारंभ किया है। एयर टैक्सी शुरू होने से अब हिसार से चंड़ीगढ़ का सफर महज 50 मिनट में पूरा हो सकेगा। खास बात ये है कि इस एयर टैक्सी का किराया बिल्कुल सड़क पर दौड़ने वाली टैक्सी जितना ही होगा। चार सीटर एयर टैक्सी विमान का हरियाणा से चंडीगढ़ तक का किराया प्रति व्यक्ति 1755 रुपये है।

क्या है एयर टैक्सी की खासियतें

अगर आप हिसार से चंडीगढ़ के लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट लेता है तो आपको 2000 रुपये लेकर 2500 रुपये तक किराया देना होगा। इसके अलावा चेक इन जो एक-डेढ़ घंटे लगते हैं वह अलग। एयर टैक्सी से आपको समय और पैसे, दोनों की बचत होगी। एयर टैक्सी से सफर के दौरान आपको चेक-इन के लिए घंटे भर पहले आने की जरूरत नहीं होगी। महज 10 मिनट पहले पहुंच कर आप एयर टैक्सी विमान में सीट हासिल कर सकते हैं.

फिलहाल हिसार से चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई सर्विस

देश में एयर टैक्सी सर्विस की शुरूआत हुई है और फिलहाल यह हिसार से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई है। आने वाले समय में इस सर्विस को देश के अलग-अलग 26 रूटों पर शुरू किया जाएगा। फिलहाल, एयर टैक्सी कंपनी को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 11 रूटों पर चलाने की अनुमति दी है।

Tags:    

Similar News