इंडिगो एयरलाइन का Direct Flight ऑफर जल्द होगा शुरू, 12 घंटे का सफर अब सिर्फ 75 मिनट में होगा तय, जानिए क्या रहेगा किराया...
अगर आप देश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को देखना चाहते हैं और प्लान बना रहे है तो आप यहां जाने के लिए हवाई यात्रा का चयन कर सकते हैं। इंडिगो एयरलाइन द्वारा हालही में कई नई उड़ानें शुरू की गई हैं, जिनका किराया 1500 रुपये से भी कम है।;
हवाई यात्रा (Air travel) करने की इच्छा हर किसी की होती है। हालांकि, कम बजट के कारण कुछ ही लोग इसमें सफर कर पाते हैं। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) भी अपने यात्रियों को तरह-तरह के बेहतरीन ऑफर पेश करती रहती है। जिससे उनके यात्रियों को फायदा हो सके और हर कोई हवाई यात्रा को मंहगे का सौदा न समझे।
जी हां, अगर आप देश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों (India Beautiful Tourist Places) को देखना चाहते हैं और प्लान बना रहे है तो आप यहां जाने के लिए हवाई यात्रा का चयन कर सकते हैं। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा हालही में कई नई उड़ानें शुरू की गई हैं, जिनका किराया 1500 रुपये से भी कम है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी (point to point connectivity) को बढ़ाने की ओर ये पहल की है। सीधी कनेक्टिविटी वाली ये उड़ान यात्रियों के लिए आरामदायक होने के साथ एक नया अनुभव देगी।
केवल 75 मिनट का सफर
ध्यान देने वाली बात है कि जिन यात्रियों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करनी होती थी उनके लिए किसी भी तरह की सीधी सुविधा उपलब्ध नही थी, ऐसे में यात्रियों को सड़क मार्ग या ट्रेन से 12 घंटे तक यात्रा करके पहुंचना होता है। हालांकि, अब इंडिगो एयरलाइन के नए ऑफर्स से मात्र 75 मिनट में हवाई यात्रा कर 12 घंटे के सफर से छुट्टी मिल सकेगी। शिलांग और डिब्रूगढ़ दोनों शहरों में सेएक विकल्प का चयन कर यात्री सिर्फ 75 मिनट में पहुंच सकेंगे।
सिर्फ 1400 रुपये है किराया
इंडिगो एयरलाइन द्वारा शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच सीधी उड़ान का सफर 02 नवंबर, 2021 से शुरू किया जाएगा। हवाई यात्रा से 75 मिनट में शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच पहुंचने के लिए एयरलाइन का शुरुआती किराया सिर्फ 1400 रुपये है।
अन्य शहरों का इतना होगा किराया
इंडिगो एयरलाइन ने अपने यात्रियों के लिए अन्य जगहों के लिए भी सीधी उड़ान का सफर शुरू किया है। जम्मू से लेह जाने के लिए मात्र 1854 रुपये किराया है। लेह से जम्मू जाने के लिए 2,946 रुपये किराया है। जोधपुर से इंदौर के लिए 2735 रुपये किराया है, जबकि इंदौर से जोधपुर के लिए 2595 रुपये किराया है। इंदौर से प्रयागराज जाना है तो 3637 रुपये किराया है। प्रयागराज से इंदौर का 3429 किराया है। इसके अलावा अगर आप अन्य शहरों के लिए एयरलाइन के किराए और अन्य जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं।