एक नजर में ही इस स्टाइलिश Smartphone से हो जाएगा प्यार, कीमत भी 8 हजार से कम!

भारतीय बाजार में Infinix ने अपना सस्ता स्मार्टफोन पेश कर दिया है जो कम कीमत में ज्यादा खासियत के साथ आता है। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं...;

Update: 2022-04-28 09:26 GMT

टेक दुनिया में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन (Smartphone) मौजूद हैं, जो अपनी खासियत और डिजाइन के कारण जाने जाते हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) निर्माता कंपनी तरह-तरह की कीमत और फीचर्स के साथ स्मार्टफोन को पेश करते हैं। वहीं, अब भारतीय मार्केट में एक और नया स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च हुआ है, जो किफायती (Smartphone Under 10000) होने के साथ ही शानदार डिजाइन के साथ है। आइए आपको किफायती स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं...

Infinix ने लॉन्च किया किफायती स्मार्टफोन 

भारतीय बाजार में Infinix ने अपना एक नया स्मार्टफोन Infinix Smart 6 पेश कर दिया है जो कि एक किफायती फोन है। इसमें 6.82 इंच HD+ (1600 x 720p) LCD का डिस्प्ले है। बात करें अगर इसके डिजाइन की तो Infinix Smart 6 स्मार्टफोन में फ्लैट बैक पैनल और घुमावदार किनारे दिए गए हैं। इसके बैक में दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन समेत बैंक साइड में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 


Infinix Smart 6 Specifications

Infinix Smart 6 में MediaTek Helio A22 SoC प्रोसेस दिया गया है। इसमें 2GB रैम और 64GB स्टोरेज है, साथ ही रैम को बढ़ाने के लिए वर्चुअल रैम की सुविधा भी उपलब्ध है। जबकि, इसमें 512GB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड का यूज किया जा सकता है। 

Infinix Smart 6 Features

अगर बात करें Infinix Smart 6 के दूसरे फीचर्स की तो इसमें 3जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 2जी वाईफाई, ए-जीपीएस और 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जी-सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।   


Infinix Smart 6 Price In India

बात करें अगर Infinix Smart 6 की कीमत के बारे में तो इसके 2GB + 64GB वेरिएंट को भारत में 7,499 रुपये में पेश किया है। इसके दो रंग हार्ट ऑफ़ ओशन और पोलर ब्लैक कलर उपलब्ध है। भारतीय ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन को 6 मई के दिन उपलब्ध कर दिया जाएगा। 

Infinix Smart 6 Battery & Camera

Infinix Smart 6 के साथ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्स और डेप्थ सेंसर भी 8 मेगापिक्स समेत LED फ्लैश के साथ है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News