सोशल मीडिया ऐप Instagram में अपडेट हुआ एक नया फीचर, अब Live videos का भी ले सकेंगे मजा
सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम में यूजर्स को मिलेगा एक और नया फायदा। फीचर अपडेट होने के बाद यूजर्स लाइव वीडियो का ले सकेंगे मजा।;
सोशल मीडिया आज हमारी ज़िंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है खास कर की वैश्विक महामारी(Coronavirus) के समय मे जब दुनिया भर के देशों में लॉकडाउन(Lockdown) था तो उस समय लोग अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही बिताते थे। इसमें (Instagram) इंस्ट्राग्राम ऐप भी शामिल है। वहीं भारत मे सभी सोशल मीडिया ऐप में देखे तो लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में ही देश में इंस्टाग्राम लाइव व्यूज में 60 प्रतिशत से कही ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई थी। इसी के बाद से लगातार इंस्टाग्राम ऐप डिमांड में बना हुआ है।
अब इंस्टाग्राम पर अपडेट हुआ नया फीचर
ऐसे में आप इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर अब लाइव वीडियोज(LiveVideos) के बहुत से नए फीचर्स की घोषणा की है जैसे कि लाइव वीडियोज ब्रॉडकास्ट में 60 मिनट्स से बढ़ाकर 4 घँटे कर दिया है।
साथ ही इंस्टाग्राम ने नए फीचर में सर्र यूजर्स के लिए लाइव भी कर दिया है।
इस नए फीचर में इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी लाइव वीडियोज को 30 दिन तक सेव रख सकते है।
भारत और भारत के बाहर कई देशों में जब से चीनी ऐप टिक टॉक बैन हुआ है तो से इंस्टाग्राम के यूजर्स की देश मे सख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसी के कारण इंस्टाग्राम ने अपने लाइव वीडियोज में नए फीचर्स ऐड किए है।