रिलायंस जियो को मिला एक और निवेशक, 1894 करोड़ रुपये देकर इंटेल कैपिटल लेगी हिस्सेदारी

रिलायंस जियो को मिला 12वां निवेशक। अब तक कंपनी में हो चुका है 1,17,588.45 करोड़ रुपये का निवेश।;

Update: 2020-07-04 11:44 GMT

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को अब एक और बार निवेशक मिल गया है। इस बार इंटेल कैपिटल ने जियो में करीब 1894 करोड़ रुपये का निवेश कर 0 39 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी को यह 11वें हफ्ते में यह 12वां निवेशक मिला है। जिसके बाद इन 12 कंपनियों से जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल शेयर पूंजी निवेश 1,17,588.45 करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं इसमें ज्यादातर विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, इंटेल कैपिटल 1,894.50 करोड़ रुपये में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस नये निवेश के बारे में जानकारी दी है। वहीं इंटेल कैपिटल इनोवेटिव कंपनियों में विश्व स्तर पर निवेश करने के साथ, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5 जी जैसे प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में काम करती है। ये वो क्षेत्र हैं, जहां रिलायंस जियो भी अपना पैर पसार रही है।

इन कंपनियों ने किया है रिलायंस जियो में निवेश

वहीं कोरोनाकाल के बीच पिछले 3 महीनों में देश विदेश की 12 कंपनियों में जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया है। जियो में निवेश करने वाली कंपनियों में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल एटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटेरटन और पीआईएफ शामिल हैं। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर्जमुक्त होने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनियां अहम बात ये है कि कंपनी ने डेडलाइन से करीब 9 महीने पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैपिटल भी 11 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं शेयर बाजार में भी रिलायंस का शेयर टॉप पर रहा है। इसके साथ ही जियो देश की पहली ऐसी कंपनी ऐसी है। जिसमें 11 लाख करोड़ के मार्केट कैप को पार किया है। यही नहीं, बीते दिनों रिलायंस के शेयर ने भी 1800 रुपये के भाव को छू लिया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का ये शेयर भाव ऑल टाइम हाई है। 

Tags:    

Similar News