इंवेस्को म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में अब सिर्फ 1 हजार रुपये का भी कर सकते हैं निवेश
इंवेस्को म्यूचुअल फंड की ओर से इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड की शुरूआत की गई है। इसके जरिए एनएफओ में न्यूनतम 1000 और एसआईपी 500 रुपए का भी निवेश किया जा सकता है।;
इंवेस्को म्यूचुअल फंडने नए फंड 'इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20' इक्विटी फंड के लॉन्च की घोषणा की है। इसका न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) बुधवार, नौ सितंबर से शुरू हुआ है और 23 सितंबर तक खुला रहेगा। एनएफओ के तहत न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसी प्रकार मात्र 500 रुपए से एसआईपी में निवेश की शुरुआत की जा सकती है।
'इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20' इक्विटी फंड 20 शेयरों तक में निवेश करके अधिकतम रिटर्न के लक्ष्य के साथ लॉन्च किया गया है। पोर्टफोलियो के एक बड़े हिस्से को लार्ज-कैप स्टॉक (लगभग 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच) में निवेश किया जाएगा। मिडकैप स्टॉक्स पर एक्सपोजर 30 प्रतिशत के दायरे में होगा, जबकि स्मॉल-कैप स्टॉक्स के लिए एक्सपोजर पोर्टफोलियो के 0 से 20 प्रतिशत तक रहेगा। समय के साथ इसमें बदलाव किया जा सकता है। फंड को एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई पर बेंचमार्क किया जाएगा। फंड का प्रबंधन ताहिर बादशाह द्वारा किया जाएगा, जिनके पास भारतीय इक्विटी बाजारों में काम करने का 26 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
लॉन्च के दौरान इंवेस्को म्यूचुअल फंड के सीईओ सौरभ नानावटी ने कहा कि यदि आप डाटा का विश्लेषण करते हैं तो आपको कुछ मुट्ठी भर स्टॉक मिलेंगे। जिन्होंने समय पर रिटर्न में योगदान दिया है। विभिन्न स्टॉक में जैसी गिरावट दिख रही है, उसमें सही स्टॉक का चयन अहम है। इसमें हमारी निवेश विशेषज्ञता का हमें लाभ मिलेगा। सहपिछले 12 वर्षों में हमारे गहन शोध, जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाओं और भारतीय इक्विटी के व्यापक इन-हाउस कवरेज ने हमारी इक्विटी स्ट्रेटजी को मजबूत और लगातार रिटर्न देने में सक्षम बनाया है। हमसे 10 लाख से अधिक निवेशक जुड़े हैं।