सबसे सस्ता 5G iPhone! जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए इसके फीचर और कीमत...

पिछले 2 सालों में कंपनी द्वारा एप्पल आईफोन एसई (iPhone SE3) के दो मॉडल को लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब एक बार फिर आईफोन एसई का एक और मॉडल iPhone SE3 पेश होने जा रहा है, जिसकी जानकारी फिर से लीक हो गई हैं, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...;

Update: 2021-12-01 11:44 GMT

दुनियाभर में मशहूर एप्पल (Apple) कंपनी तरह-तरह नए फीचर्स में आईफोन (iPhone) पेश करती रहती है। ऐसे में यूजर्स को भी कंपनी के नए मॉडल्स (iPhone New Model) का बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछले 2 सालों में कंपनी द्वारा एप्पल आईफोन एसई (iPhone SE3) के दो मॉडल को लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब एक बार फिर आईफोन एसई का एक और मॉडल iPhone SE3 पेश होने जा रहा है, जिसकी जानकारी फिर से लीक हो गई हैं, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...

खबर है कि इस महीने यानी दिसंबर में आईफोन एसई3 का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। कंपनी आईफोन एसई के तीसरे मॉडल को मार्च 2022 में पेश कर सकती है। ये आईफोन मिडरेंज के साथ 5G सपोर्टर में लॉन्च किया जाएगा।

लीक खबर के अनुसार इस आईफोन में 5एनएम प्रोसेसर और एलसीडी डिस्प्ले होगा। कहा जा रहा है कि इसमें iPhone13 सीरिज के सारे फीचर्स मौजूद होंगे। आईफोन एसई3 में A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। अगर बात करें iPhone SE3 के डिजाइन की तो ये iPhone XR के तरह ही होगा। इसके डिस्प्ले का साइज 4।7 इंच है, जिसमें नीचे र ऊपर की तरफ बेजल दिया गया है।

अपकमिंग आईफोन एसई की बॉडी की बात करें तो ये एल्युमीनियम की होगी और इसमें सुरक्षा के तौर पर टच आईडी का फीचर भी दिया गया है। इसका कैमरे को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।

इससे पहले भी आईफोन के एसई3 को लेकर खबरे लीक हुईं थी। जिसमें खबर आई थी कि कंपनी नए साल 2022 में अपना नया आईफोन पेश कर सकता है। हालांकि, एक बार भी इसे लेकर खबर लीक हुई है कि iPhone SE3 साल 2022 के मार्च महीने में पेश हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 45, 990 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है।

Tags:    

Similar News