भीम ऐप से 409 जीबी डाटा लीक होने का दावा, 70 लाख यूजर्स को खतरा
भारत सरकार द्वारा लांच किए गए मोबाइल पेमेंट ऐप भीम का डेटा लीक होने की सूचना है। इजरायल की साइबर सिक्योरिटी वेबसाइट वीपीएनमेंटर ने रिपोर्ट दी है कि इससे भीम ऐप डेटा लीक होने से 70 लाख से ज्यादा लोगों की पर्सनल डेटा के दुरुपयोग का खतरा है।;
भारत सरकार की ओर से लांच किए गए मोबाइल पेमेंट ऐप भीम से डेटा लीक हो गया है। इजरायल की साइबर सिक्योरिटी ने दावा किया है। साइबर सिक्योरिटी वेबसाइट की तरफ से 70 लाख उपभोक्ताओं के डेटा के गलत इस्तेमाल की आशंका जतायी गई है।
भारत सरकार ने मोबाइल पेमेंट ऐप भीम लांच किया। डिजीटल इंडिया मुहिम के तहत लॉन्च किए गए ऐप से अब डेटा लीक होने की सूचना है। इजरायल की साइबर सिक्योरिटी वेबसाइट वीपीएनमेंटर ने रिपोर्ट दी है कि इससे भीम ऐप डेटा लीक होने से 70 लाख से ज्यादा लोगों की पर्सनल डेटा के दुरुपयोग का खतरा है। 409 जीबी डेटा लीक हुआ है, जिसमें आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, निवास का प्रमाण, बैंक रिकॉर्ड के साथ लोगों के पूरे प्रोफाइल की जानकारी शामिल है।