iVOOMi S1: सिंगल चार्ज पर 240 Km चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, पढ़िये इसके शानदार फीचर और वैल्यू
मुंबई बेस्ड Electric Scooter निर्माता कंपनी iVoomi Energy ने अपनी S1 स्कूटर (S1 scooter) को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट की खास बात यह है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 240 KM किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। पढ़िये डिटेल्स...;
iVOOMi S1 Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicles) की डिमांड लगातार बढ़ रही है। मार्केट में इन दिनों कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें और स्कूटर (electric bike-scooters) के साथ ही इलेक्ट्रिक कार (electric cars) भी लॉन्च हो रही हैं। ईवी सेगमेंट वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच मुंबई बेस्ड Electric Scooter निर्माता कंपनी iVoomi Energy ने अपनी S1 स्कूटर (S1 scooter) को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट की खास बात यह है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 240 KM किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं।
iVoomi Energy ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 80, S1 100 और S1 240 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। S1 लाइन-अप को ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए अपग्रेड किया गया है। इन स्कूटरों की कीमत 69999 रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर स्कूटर की 240 किमी की रेंज है, जो इसका मुख्य आकर्षण है। बता दें कि जून में लॉन्च पहला S1 ई-स्कूटर 85000 (एक्स-शोरूम) में कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी अपने सभी डीलरशिप नेटवर्क पर 1 दिसंबर, 2022 से नई S1 ई-स्कूटर रेंज की बिक्री शुरू करेगी।
VOOMi S1 नए वेरिएंट की कीमत
iVOOMi S1 80: 69999
iVOOMi S1 200: 85000
iVOOMi S1 240: 121000
S1 Electric Scooter की बैटरी और रेंज
iVoomi कंपनी सीरीज के S1 240 टॉप-स्पेसिफिकेशन मॉडल की 240 किमी रेंज (IDC) का दावा करती है। यह 4.2 kWh ट्विन बैटरी पैक के साथ आता है और 2.5 kW मोटर (3.3 bhp) टॉर्क के साथ से लैस है। वहीं, एंट्री लेवल S1 80 स्कूटर 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी (IDC) की रेंज प्रदान करता है। S1 80 में हब-माउंटेड 2.5 kW मोटर है, जिसकी अधिकतम गति 55 किमी प्रति घंटे है। तीनों वेरिएंट इको, राइडर और स्पोर्ट राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं। इन स्कूटर में आपको डस्की ब्लैक, पीकॉक ब्लू और नाइट मैरून कलर ऑप्शन देखने मिल जाते हैं।