Jio ने पेश किया Independence Day Offer, प्लान में डाटा-कॉलिंग के साथ ये सब मिल रहा Free

इस बार देश आजादी (independence) का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल (75th year of Independence Day) के खास मौके पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान (recharge plan) लाया गया है।;

Update: 2022-08-10 07:56 GMT

Jio Independence Day Offer: इस बार देश आजादी (independence) का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल (75th year of Independence Day) के खास मौके पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान (recharge plan) लाया गया है। यह एक ऐसा रिचार्ज ऑफर (recharge offer) है जिसको कराने के बाद आपको 3000 रुपये के अलग से फायदें मिलेंगे। जियो की ओर से ग्राहकों को पूरी तरह से वैल्यू बैक ऑफर (value back offer) दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऑफर के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा गया, 'आजादी के इस मौके को जियो 2999 Independence Offer के साथ मनाएं और 3000 रुपये से अधिक के फ्री के ऑफर को इंजॉय करें।' जियो ने 2999 Independence Offer नाम से एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको सामान्य चीजों के अलावा फ्री में 3000 रुपये तक के फायदें मिलेंगे। 9 अगस्त के बाद से 2999 का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा।

Jio 2999 Independence Offer

जियो के 2999 के रिचार्ज प्लान में आपको एक साल यानी 365 दिनों तक 2.5GB का मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी मिलेगी। दिन का डाटा खत्म होने के बाद आपका नेट 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ चलेगा। साथ ही आपको एक साल के लिए Disney + Hotstar Mobile ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा और जियो के अन्य ऐप्स और सुविधाओं का एक्सेस दिया जाएगा।

आजादी के ऑफर में क्या खास

सामान्य सुविधाओं के अलावा Jio 2999 Independence Offer में आपको 3000 रुपये के अन्य फायदे फ्री में मिलेंगे। सबसे पहले तो आपको 75 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा, जिसकी कीमत करीब 750 रुपये है। साथ में जिसमें एजियो (AJio) में 750 रुपये की छूट, ऑनलाइन फॉर्मेसी नेटमेड्सडॉटकॉम पर 750 रुपये की छूट, ixigo पर बुकिंग पर 750 रुपये की छूट मिलेगी। ये सभी ऑफर डिस्काउंट सब्सक्राइबर्स के My Jio ऐप पर 72 घंटों के अंतर्गत एक्टिव हो जाएंगे। 

Tags:    

Similar News