Jio Happy New Year Plan: साल 2023 में बार-बार नहीं करना पड़ेगा रिचार्ज, बस खरीद लें ये प्लान
नए साल के मौके पर जियो ने हैप्पी न्यू ईयर प्लान लॉन्च कर दिया है। ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के अलावा कई तरह के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे।;
Jio New Year Offer 2023: कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद हम साल 2023 में प्रवेश करने जा रहे हैं। नए साल के मौके पर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस (Reliance Jio) जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2023 प्लान (Jio Happy New Year 2023 Plan) लॉन्च किया है। जियो के न्यू ईयर स्पेशल 2023 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, बहुत सारा एक्स्ट्रा डेटा और 252 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। आइए आपको Jio Happy New Year Plan Offer के बारे में विस्तार से बताते हैं।
जियो हैप्पी न्यू ईयर प्लान ऑफर का फायदा यूजर्स Jio.com, MyJio ऐप या किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल रिचार्ज प्लेटफॉर्म जैसे- Google Pay और PhonePe उठा सकते हैं। 2023 रुपये के प्लान में हर दिन 2.5GB यानी 252 दिनों के लिए 630GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स 64Kbps स्पीड से डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्लान की वैलिडिटी 252 दिनों है। 9 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS मिलेंगे। इतना ही नहीं, आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud और अन्य जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जियो के एनुअल प्लान (jio annual recharge plan)
Jio न्यू ईयर ऑफर के तहत मौजूद 2999 रुपये के प्लान में अतिरिक्त बेनिफिट भी जोड़े गए हैं। प्लान में अब यूजर्स को 75GB एक्स्ट्रा हाई स्पीड डेटा और 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। 2999 वाले प्लान में प्रति दिन 2.5GB हाई स्पीड डेटा, 100 SMS मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।
बता दें कि रिलायंस जियो अभी के समय 3 एनुअल प्लान ऑफर करता है। इनमें 2999 रुपये, 2874 रुपये और 2545 रुपये के प्लान शामिल हैं। 2874 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल की है। 336 दिन वाले 2545 रुपये के प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग, प्रति दिन 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं।