Jio यूजर्स को लगा तगड़ा झटका! बढ़ा दी सस्ते प्लान की कीमत...

जियो अपने साधारण रिचार्ज प्लान्स तो ऑफर करता ही है, साथ ही, अपने JioPhone के यूजर्स के लिए खास प्लान्स भी देती है। इन प्लान्स में से सिर्फ एक की कीमत में इजाफा हुआ है। जियो का ये प्लान 749 रुपये का है और अब इसकी कीमत में 150 रुपये का इजाफा किया गया है;

Update: 2022-06-05 09:09 GMT

टेलीकॉम कंपनी जियो के ग्राहकों को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल जियो ने अपने एक अफॉर्डेबल प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। जियो के इस प्लान के तहत कम कीमत में एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहक को कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ अन्य लाभ भी मिलते हैं। बता दें कि 6 महीने पहले ही जियो समेत कई दिग्गज कंपनियों ने टैरिफ प्लान की कीमतों में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया था। 6 महीने में यह दूसरी बढ़ोत्तरी है।

आईए जानते है नए रेट वाले प्लान्स:-

जियो अपने साधारण रिचार्ज प्लान्स तो ऑफर करता ही है, साथ ही, अपने JioPhone के यूजर्स के लिए खास प्लान्स भी देती है। इन प्लान्स में से सिर्फ एक की कीमत में इजाफा हुआ है। जियो का ये प्लान 749 रुपये का है और अब इसकी कीमत में 150 रुपये का इजाफा किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को एक साल तक वॉयस कॉलिंग और 24GB डेटा मिलता था। इसमें यूजर्स जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, यह प्लान अभी भी मौजूद है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है अब 749 रुपये वाले प्लान की कीमत 899 रुपये हो गई है।

इस महंगे हुए प्लापन को खरीदने के बाद आपके पास एक विकल्पh इसके सालभर के सस्तेी प्लातन को खरीदने का है, जिसमें यह सभी लाभ तो दिए ही जाते हैं। साथ ही आपको पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। जी हां जियो फोन का एक साल वाला प्लान सिर्फ 1499 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके अलावा आप आप 1999 रुपए में जिओ फोन खरीदते हैं तो इसके साथ आपको दो साल के लिए फ्री कॉलिंग, 48 जीबी डेटा और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन कंपनी की ओर से दिया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, ये प्लान JioPhone यूजर्स के लिए ही है। 

Tags:    

Similar News