Jio लाया दिवाली का तोहफा, सबसे सस्ते लैपटॉप की बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

अब तक का 'सबसे सस्ता लैपटॉप' की बिक्री शुरू हो गई है। दिवाली के मौके पर जियो आपको 15000 रुपये में लैपटॉप खरीदने का मौका दे रहा है। आइए आपको जियोबुक लैपटॉप की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।;

Update: 2022-10-21 06:32 GMT

JioBook Laptop: अक्टूबर महीने के शुरुआत में Reliance Jio ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) कार्यक्रम में अपने पहले लैपटॉप (Laptop) से पर्दा उठाया था। JioBook लैपटॉप उसी दिन लॉन्च हो गया था लेकिन इसे केवल सरकारी कर्मचारी ही खरीद सकते थे। अब दिवाली से ठीक पहले कंपनी ने खुले बाजार में अपने लैपटॉप की बिक्री शुरू कर दी है। अगर आप कम बजट में अच्छा लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो जियोबुक (JioBook) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। आगे खबर में जानिए सबसे सस्ते लैपटॉप जियोबुक (JioBook) की कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ...

जियोबुक लैपटॉप (JioBook Laptop) रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) की आधिकारिक साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां से आप इस लैपटॉप को मात्र 15799 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आप इस डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। साथ ही आपको बैंक और अन्य आफर्स भी मिल रहे हैं। एक्सिस, कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एयू, इंडसइंड, डीबीएस, यस और अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। बता दें कि Government e-Marketplace (GeM) की वेबसाइट पर इस लैपटॉप को 19500 रुपये की प्राइज पर लिस्टेड किया गया था।

JioBook Laptop के फीचर्स

लैपटॉप के साथ 1366×768 पिक्सल रेज्योलूशन वाली 11.6-inch का HD डिस्प्ले मिलती है। साथ ही JioBook में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है। लैपटॉप में 2GB LPDDR4X RAM और 32GB का eMMC स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप की मैटेलिक हिंज वाली प्लास्टिक बॉडी है। 60AH की बैटरी मिल जाती है। लैपटॉप Jio OS पर काम करता है।

कंपनी का दावा है कि यूजर्स को लैपटॉप मल्टी-टॉस्किंग एक्सपीरिएंस देगा। लैपटॉप पर आपको जियो स्टोर भी मिल जाता है, जहां से आप र्ड-पार्टी ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। हीट के लिए पैसिव कूलिंग सपोर्ट भी दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि लैपटॉप एक एम्बेडेड Jio सिम कार्ड के साथ आता है, जिससे यूजर्स को Jio 4G LTE कनेक्टिविटी मिल सकती है। 

Tags:    

Similar News