अब Free नहीं रहेगा जियो सिनेमा, जल्द लॉन्च होगा 2 रुपये वाला OTT प्लान
जल्द ही आपका जियो सिनेमा (JioCinema) में फ्री आईपीएल और अन्य कंटेंट देखने का मजा खत्म होने वाला है। प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी में है।;
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (JioCinema) लोगों की पहली पसंद बन गया है। Jiocinema IPL 2023 के लिए आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है। सभी यूजर्स Jiocinema ऐप पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। रोजाना ही करोड़ों की संख्या में रिकॉर्ड दर्शक जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल को लाइव देख रहे हैं। प्लेटफॉर्म में जियो यूजर्स को आईपीएल के अलावा मुफ्त में फिल्म, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, टेलीविजन शो, डॉक्यूमेंट्री और स्पोर्ट्स सहित बहुत कुछ मनोरंजक कंटेंट देखने को मिल रहा है।
हालांकि, ऐसा लगता है कि मुफ्त का मजा जल्द ही खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, JioCinema एक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने की योजना बना रहा है, जिससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म का कंटेंट देखने के लिए भुगतान करना होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो मुकेश अंबानी की अगुआई वाली वायकॉम 18 का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा नए पेड प्लान पेश करने की योजना बना रहा है। कंपनी आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद सब्सक्रिप्शन मॉडल को लागू कर सकती है।
टेस्ट वेबसाइट Reddit की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, JioCinema गोल्ड, डेली और प्लेटिनम तीन सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करेगा। प्रीमियम प्लान खरीदने के बाद यूजर्स किसी भी डिवाइस पर हाई क्वालिटी कंटेंट देख सकेंगे।
JioCinema सब्सक्रिप्शन प्लान
The Daily Delight: यह 29 रुपये की कीमत वाला एक दिन का प्लान होगा। हालांकि, डील के साथ यह प्लान महज 2 रुपये में उपलब्ध होगा। यूजर्स प्लान को खरीदने पर एक साथ दो डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं और 24 घंटे के नॉन-स्टॉप मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।
The Gold Standard: 299 रुपये की कीमत लेकिन वर्तमान में 99 पर पेश किया गया। यह प्लान यूजर्स को दो डिवाइस पर पूरे तीन महीने तक बिंज करने की अनुमति देगी।
Platinum Power: टॉप-टियर प्लान के रूप में लिस्टेड इस प्लान की कीमत 1199 रुपये है, लेकिन इसे छूट के तहत 599 रुपये में पेश किया जाएगा। प्लान के लाभ अधिकतम चार डिवाइसों पर स्ट्रीमिंग के पूरे वर्ष की पेशकश करते हैं। साथ ही, यह ऐड-फ्री कंटेट देखने को मिलेगा।
बता दें कि जियो सिनेमा पर अभी तक ये प्लान लाइव नहीं हुए हैं। टाटा आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद जियो के जल्द ही इन प्लान्स को लॉन्च करने की उम्मीद है। इस बीच, JioCinema भी 100 से अधिक फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं को जोड़कर अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की प्लान बना रहा है।
Also Read: Jio लाया IPL स्पेशल रिचार्ज प्लान, अब मैच देखते समय नहीं होगी डेटा खत्म की टेंशन