JioMart Diwali Sale: आज से जियो मार्ट और स्मार्ट स्टोर्स की दिवाली सेल हुई शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर 80% का डिस्काउंट

साल की सबसे बड़ी सेल आज से शुरू हो गई है। देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स पर दिवाली सेल लाइव हो चुकी है। सेल के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। कुछ प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।;

Update: 2022-10-14 06:40 GMT

JioMart and SMART Stores Diwali Bestival Sale: हर साल की तरह इस साल भी त्योहारी सीजन (festive season) आने के साथ ही ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल्स (e-commerce sites sales) शुरू हो गई हैं। अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बाद आज से देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के जियोमार्ट (JioMart) और स्मार्ट स्टोर्स (SMART Stores) पर दिवाली सेल शुरू हो गई है। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स को 80 प्रतिशत की छूट (80 percent discount) के साथ खरीदा जा सकेगा। आइए आपको बताते हैं जियोमार्ट दिवाली सेल (Jiomart Diwali Sale) की बेस्ट डील्स के बारे में....

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स की बेस्टिवल सेल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच लाइव रहेगी। दिवाली सेल में बेस्ट डील्स मिलेंगी, इसी वजह से सेल का नाम ही बेस्टिवल सेल रखा गया है। 10 दिन की यह सेल JioMart, JioMart Sale, JioMart Festival Sale, SMART Stores, Reliance Retail पर चलेगी। सेल ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म जियोमार्ट के साथ ही 3000 से अधिक स्मार्ट स्टोर्स पर लाइव रहेगी। सेल के दौरान स्पेशल ऑफर, शानदार डील्स, बैंक ऑफर्स, कैशबैग जैसे कई बंपर ऑफर मिल रहे हैं।

बेस्टिवल सेल में 80% मिलेगा डिस्काउंट

जियो मार्ट की बेस्टिवल सेल में अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को 80 प्रतिशत कम रेट में खरीदने का मौका मिल रहा है। खासतौर पर दिवाली में इस्तेमाल होने वाले सामान दीया, मोमबत्तियां, गिफ्ट, मिठाई, स्नैक्स और रंगोली पर स्पेशल दिवाली डिस्काउंट दिया जा रहा है। इंडियन मिठाई और ड्राई फ्रूट्स 50% की सीधी छूट मिल रही है। दिवाली के ऑफर के तहत टीवी, स्मार्टवॉच, मोबाइल, कंप्यूटर एक्सेसरीज, रेफ्रिजरेटर, होम अप्लायंस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 80 प्रतिशत की छूट है। पेमेंट के लिए कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करने पर 16 अक्टूबर तक 10% का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। डिनर सेट, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स, चॉकलेट आदि सामान पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। मेन, वूमेन और बच्चों के कपड़े भी लो प्राइज पर लिस्टेड है। इसके अलावा ग्रोसरी सामान पर भी 30 से 80 प्रतिशत के डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं। 

Tags:    

Similar News