Kawasaki New Bike: धूम मचाने आ रही कावासाकी 399cc की सस्ती बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

Kawasaki New Bike: कावासाकी इंडिया भारतीय बाजार में ZX-4R बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ZX-4R भारत में इस ब्रांड की सबसे किफायती चार सिलेंडर मोटरसाइकल होगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका टीचर रिलीज कर बाइक के लॉन्च करने की जानकारी दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।;

Update: 2023-09-08 06:01 GMT

Kawasaki New Bike: कावासाकी इंडिया की स्पोर्ट्स बाइक सबसे अच्छी मानी जाती है। कावासाकी कंपनी  एक और बाइक स्पोर्ट्स बाइक इंडिया में धूम मचाने के लिए लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस नई बाइक के 'इनलाइन-फोर' इंजन का टीजर जारी किया है। टीजर में इस बाइक के इंजन के खासियत के बारे में बताया गया है। यह बाइक 11 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। यह चार सिलेंडर की सबसे किफायती मोटरसाइकिल होगी। माना जा रहा कि कावासाकी ZX-4R को कंपनी केवल एक ट्रीम में बेचेगी। इसलिए, एसई और आर संस्करण के भारतीय बाजार में आने की उम्मीद नहीं है।

बाइक में 6 स्पीड गेयर बॉक्स

बता दें कि, यह बाइक विदेशी बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन इंडिया में अब इसे लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। कंपनी की ओऱ से जारी टीजर में कहा गया है कि यह बाइक एयर इनटेक के साथ 14,500 आरपीएम पर 79 एचपी की अधिकतम शक्ति और 3,000 आरपीएम पर 39 पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। इस बाइक में 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बाइक को स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर को खास बनाता है। यह बाइक आगे की ओर से अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ से मोनोशॉक से लैस है। बाइक के वजन की बात की जाए, तो इसका वजन 189 किलोग्राम के करीब है। इसके साथ ही इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में निसिन 4 -पिस्टन कैलिपर्स के साथ 290 मीमी डिस्क और और डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर में 220 मिमी सिंगल डिस्क दी गई है।

फीचर्स और कीमत 

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ZX-4R में ब्लूटूथ कनक्टिविटी, चार राइडिंग मोड यानी की रोड रेन स्पोर्ट और राइड मिलता है। इतना ही नहीं इस बाइक मे असिस्ट और स्लिपर क्लच आदि के साथ 4.3 इच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इस बाइक को सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाया जा सकता है। वहीं, अब बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7-8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- D2m Technology: नहीं है इटरनेट तो ऐसे Live TV और OTT का लें मजा, बस करना होगा ये काम

Tags:    

Similar News