घर में लगा है CCTV तो हो जाएं सावधान, वर्ना हो जाएगा बड़ा नुकसान

CCTV कैमरे आमतौर पर सुरक्षा के नजरिए से काफी सही होते हैं, लेकिन घर में सीसीटीवी कैमरे का लगाना कई बार काफी परेशानी भी खड़ा कर देता है। सीसीटीवी कैमरे लगाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।;

Update: 2023-09-11 13:17 GMT

CCTV Camera: सड़क, गली, तीराहे, चौराहे, मेट्रो के अलावा ऑफिस से लेकर घर तक हर जगह आपको सीसीटीवी कैमरे लगे हुए दिख जाएंगे। इसकी वजह भी साफ है कि सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे निगरानी करते हैं। कैमरे लगे होने से कौन आया कौन गया सारी जानकारी आपको मिलती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहां सीसीटीवी कैमरे के कई फायदे हैं तो इसके कई नुकसान भी होते हैं। यहां आपको कैमरे के नफा और नुकसान के बारे में बताते हैं।

घर में कैमरे लगाते समय रहें सावधान 

अगर आप घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहना चाहिए। अगर आप ड्राइंग रूम में कैमरा लगाते हैं तो यहां आपके हित मित्र या रिश्तेदार आते हैं। जिससे आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो लिविंग रूम में कैमरा इंस्टॉल कर लेते हैं। इससे ऐसे लोगों में खतरा बढ़ जाता है। लिविंग रूम में कैमरा लगाने के कई नुकसान होते हैं, क्योंकि आपकी प्राइवेट जानकारी भी इसमें रिकॉर्ड हो जाती है। अगर इस स्थिति में कोई आपका कैमरा हैक कर लेता है तो उस रिकॉर्डिंग के आधार पर आपको ब्लैकमेल कर सकता है। जिससे आपको परेशानी हो सकती है।

लिविंग रूम में कैमरा लगाना पड़ सकता है भारी

अगर लिविंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाना ज्यादा जरूरी हो, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखकर ही कैमरा लगवाना चाहिए। आपको कैमरे की डायरेक्शन डोर की तरफ करना चाहिए। इससे रूम में आने वाले व्यक्ति की ही फुटेज को कैमरा कैप्चर करेगा। जिससे आपकी प्राइवेट लाइफ में किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने का डर नहीं होगा।

कैमरे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान 

यह जानकारी बेहद जरूरी इसलिए है कि आप अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपका कैमरा हैक होने के बाद भी आपकी प्राइवेट लाइफ का डाटा किसी के पास नहीं जाएगा। इससे आपको कोई ब्लैकमेल नहीं कर सकता है। इससे बचने के लिए आपको लिविंग रूम के कैमरे को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कोई हैक नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp Chat Lock Feature: वाट्सऐप का नया फीचर्स चैट लॉक, अब बातचीत और भी सुरक्षित, ऐसे करें सेटिंग

Tags:    

Similar News