Kia Seltos नए अवतार में 4 जुलाई को करेगी डेब्यू, मिलेंगे ये बड़े बदलाव

Kia Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन 4 जुलाई को भारत में डेब्यू करने जा रही है। इसे महीने के अंत तक कंपनी के द्वारा लॉन्च कर दिया जाएगा। 2019 के बाद यह इसका पहला बड़ा अपडेट होगा। इस बार यह कार कई सारे बदलावों के साथ बाजार में उतरेगी। इसके इंटिरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही काफी आकर्षक बदलाव किए गए हैं।;

Update: 2023-06-20 06:07 GMT

ऑटो लवर्स के लिए एक और गुड न्यूज है। दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी प्रीमियम कार Seltos के नए अवतार को 4 जुलाई को भारत में डेब्यू करने की घोषणा कर दी है। कहा जा रहा है कि यह जुलाई महीने के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

कार के इंटिरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही बदलाव देखने को मिलेंगे। नई तकनीकी से लैस यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध होगी। 2019 के बाद किआ में यह पहला बड़ा अपडेट मिल रहा है। पहले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ इस बार किआ मार्केट में उतरेगी। अपडेट के बाद यह कार मार्केट में पहले से मौजूद कई सारी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

Kia Seltos के फीचर और स्पेसिफिकेशन

Seltos में 17 इंच के व्हील और कनेक्टेड टेललैंप्स दिए जाएंगे। इस कार में बड़ा क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, LED DRLs के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, एक लंबा बोनट और फॉग लाइट हाउसिंग के साथ एक ट्वीक्ड बम्पर होगा। इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक पिलर, इंडिकेटर माउंटेड ओआरवीएम और 17-इंच एलॉय व्हील्स होंगे। Kia Seltos में एक नया डिजाइन किया गया। इसे टेलगेट, एक एलईडी लाइट बार से जुड़े टेललैंप, एक फॉक्स स्किड प्लेट और दो एग्जॉस्ट टिप्स रियर साइड को आकर्षक बनाएगी।

इसके इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं। फेसलिफ्टेड Kia Seltos में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp/253Nm), एक 1.5-लीटर पेट्रोल मिल (115hp/144Nm), और दूसरा 1.5-लीटर डीजल यूनिट (116hp/250Nm) मिलना चाहिए। ट्रांसमिशन कर्तव्यों को एक मैनुअल, एक iMT, एक DCT और एक CVT गियरबॉक्स द्वारा पूरा किया जा सकता है।

Also Read: Apple के AirPods पर भारी छूट, फ्लिपकार्ट पर मची लूट

2023 किआ सेल्टोस में बड़ा 5-सीटर केबिन होगा, जिसमें स्लीक एसी वेंट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील होगा। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट पैनल के लिए डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले सेटअप होगा। 6 एयरबैग, एक ADAS सुइट, कार को स्टेबिलिटी देगी और हिल-असिस्ट कंट्रोल कर कार की सुरक्षा को मजबूत बनाएगी।

Kia Seltos 2023 प्राइस डिटेल्स

अभी इस कार की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई खास जानकारी नहीं पता लगी है। इसके लॉन्च होने पर भारत में इसकी कीमत पर से पर्दा उठेगा। Kia Seltos के मौजूदा कार की कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Tags:    

Similar News