लंबे इंतजार के बाद Kia Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन हुआ अनविल, यहां जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

2023 Kia Seltos Facelift: Kia India ने देश में Kia Seltos के 2023 मॉडल का अनविल किया है। फेसलिफ्ट वैरिएंट में नई एलईडी लाइट्स के साथ एक नया फ्रंट डिजाइन है। इस एसयूवी कार की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी।;

Update: 2023-07-04 14:13 GMT

2023 Kia Seltos Facelift: एक महीने के लंबे इंतजार के बाद Kia India ने मंगलवार, 4 जुलाई को Kia Seltos को भारत में अनविल कर दिया है। मध्यम आकार की SUV फेसलिफ्ट वेरिएंट को पहली बार दक्षिण कोरिया में बुसान ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में उतारा है। Kia Seltos मेड-इन-इंडिया है।

इसमें संशोधित एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और एलईडी हेडलाइट यूनिट्स के साथ एक नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा। इस एसयूवी में 32 सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध हैं, जिसमें पैनरोमिक सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, एम्बिएंट मूड लाइट, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं शामिल है।

मीड-साइज एसयूवी Kia Seltos की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी। K-Code सिस्टम की मदद से इसके ग्राहक डिलीवरी में प्राथमिकता पाएंगे। नई किआ सेल्टोस को तीन पावरट्रेन और पांच ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया गया है। एसयूवी में तीन ट्रिम विकल्प हैं, जिसमें एक्स-लाइन, जीटी-लाइन और टेक लाइन हैं। यह एसयूवी 8 रंग विकल्पों में आती है, जिसमें दो डुअल टोन और एक विशेष मैट ग्रेफाइट वेरिएंट हैं।

Also Read: 5जी छोड़ो, आने वाला है 6जी नेटवर्क

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों में उपलब्ध होगी। स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। किआ इंडिया को iMT यूनिट या 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। जिसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश किया गया है।

Kia Seltos फेसलिफ्ट में नए ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ नए अपडेटेड डिजाइन दिए गए हैं। कार में रिडिजाइन किया गया बंपर और नई स्किड प्लेट भी मिल रही है। इसमें नई एलईडी टेल लाइटें और टेलगेट पर एक एलईडी लाइट बार होगी। एसयूवी नए 18-इंच क्रिस्टल-कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स पर आधारित है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट नए फॉक्स स्किड प्लेट्स और रियर बम्पर पर फॉक्स डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के सेट के साथ आती है। जिसे भी रिडिजाइन किया गया है।

Tags:    

Similar News