Kia Sonet X-Line का टीजर जारी, यहां जानें लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक सबकुछ GTX+ वेरिएंट

भारत में जल्द लॉन्च होगा सोनेट के एक्स लाइन वर्जन (X-Line version), Kia अपने सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप (SUV model lineup) को नए स्पोर्टियर वेरिएंट (new sportier variant) के साथ बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसे Kia Sonet X-Line नाम से लाया जाएगा। इसका टीजर वीडियो (teaser video) जारी किया गया है, तो आइए जानते हैं सोनेट एक्स-लाइन (Sonet X-Line) के बारे में।;

Update: 2022-08-22 10:23 GMT

भारत में सोनेट के एक्स लाइन वर्जन (X-Line version) जल्द लॉन्च होगा। Kia अपने सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप (SUV model lineup) को नए स्पोर्टियर वेरिएंट (new sportier variant) के साथ बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसे Kia Sonet X-Line नाम से लाया जाएगा। इसका टीजर वीडियो (teaser video) जारी किया गया है, तो आइए जानते हैं किआ सोनेट एक्स-लाइन (Sonet X-Line) के बारे में सबकुछ यहां...

Kia Sonet X-Line के नए फीचर्स

सोनेट एक्स लाइन (Sonet X line) को अंदर की तरफ से स्पोर्टी लुक (sporty look) दिया जाएगा। इसमें नई तरह की सीट कवर (new type of seat cover) मिलने की संभावना है। नई किआ सोनेट एक्स लाइन (Kia Sonet X-Line) में 10.25 इंच का Touchscreen infotainment system, एंड्रॉइड ऑटो, 7 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वॉयस कमांड, फ्रंट पार्किंग सेंसर (Front parking sensors) , ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्राइव मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (tire pressure monitoring system), 6 एयरबैग जैसे फीचर्स इसमें मिल सकते हैं।

Kia Sonet X-Line का पावरफुल होगा इंजन

किआ सोनेट एक्स-लाइन (Kia Sonet X-Line) का पावरफूल इंजन (powerful engine) होगा। इसमें सोनेट एक्स-लाइन नए वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन (petrol engine option) मिल सकता है। इसके साथ ही इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक (6-speed automatic) और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स (7-speed DCT gearbox) के साथ पेश किया जाएगा।

Kia Sonet X-Line का ऐसा होगा डिजाइन

किआ सोनेट एक्स-लाइन में ORVMs पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट (blacked-out treatment) , ग्रिल पर पियानो ब्लैक फिनिश (piano black finish), फॉक्स स्किड प्लेट्स (faux skid plates) और फॉग लैंप असेंबली को स्पोर्टी अंदाज में लाया जाएगा। इसके साथ ही इसे बड़े अलॉय व्हील्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। वहीं, पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट इसके शार्क फिन एंटीना (shark fin antenna), रियर स्किड प्लेट, डुअल एग्जॉस्ट टेललैंप्स और टेलगेट गार्निश पर भी देखा जाएगा।

Kia Sonet X-Line की क्या होगी कीमत

किआ सोनेट एक्स-लाइन का स्पोर्टियर वेरिएंट GTX+ ट्रिम पर बेस्ड (Sportier Variant GTX+ Trim) होगा और इसकी कीमत GTX+ वेरिएंट (GTX+ Variants) के मुकाबले लगभग 10, 000 रुपये से 15,000 हो सकती है।

Tags:    

Similar News