PM KCC Loan Yojana: लोन लेने से लेकर खेती के सामानों की खरीदारी के लिए ऐसे बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड, जानिए सबकुछ

KCC Kisan Credit Card Scheme: सरकार कई तरह की योजनाएं लाती हैं, जिनमें किसानों को भी लाभ दिए जाते हैं। कुछ स्कीम खासतौर पर किसानों के लिए ही मौजूद होती हैं, जिनमें से एक किसान क्रेडिट कार्ड योजना है।;

Update: 2022-04-28 07:29 GMT

सरकार द्वारा किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं (Kisan Yojana) शुरू की गई है जिनमें अलग-अलग तरह के लाभ (Kisan Beneficial Yojana) दिए जाते हैं। इन्हीं में से एक पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना (PM Kisan Credit Card Yojana) भी है, जिसमें किसान नागरिकों को कई फायदे दिए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई (Kisan Credit Card Apply Process) करना होता है और फिर वो खेती के लिए इस्तेमाल होने पर सामानों को कार्ड की मदद से खरीद सकते हैं। ये कार्ड न केवल फसलों की खेती करने वालों के लिए उपलब्ध है बल्कि मछली पालको को भी केसीसी योजना (KCC Scheme) के तहत क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाता है। आइए आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं...

Kisan Credit Card Scheme

भारतीय सरकार ने किसानों की आर्थिक वित्तीय ऋण सहायता करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है। देश के छोटे और सीमान्त किसान नागरिकों के आर्थिक मदद के लिए ये योजना एक महत्वपूर्ण साधन है। इसके तहत किसानों को आसानी से लोन मिल जाता है। 

Kisan Credit Card Benefits

  • किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। 
  • KCC के तहत लोन लेने पर किसानों को डिस्काउंट भी दिया जाता है। 
  • KCC के तहत लोन पर सालाना ब्याज सिर्फ 4 प्रतिशत होता है। 
  • ऋण राशि का भुगतान समय अवधि से पहले करने पर 3% सब्सिडी मिलती है। 
  • समय से पहले लोन चुकाने पर 7% की जगह केवल 4% ब्याज भरना होता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को कम ब्याज दर में लोन मिलता है।

Kisan Credit Card Eligibility

  • किसान क्रेडिट कार्ड सिर्फ कृषि से जुड़े किसानों के लिए है। 
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक की उम्र 18 से 75 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर भूमि की खतौनी होनी जरूरी है।
  • भूमि से जुड़ी खतौनी किसी बंधक या संस्था के पास जमा नहीं होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पैन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज होने जरूरी है। 

आपको बता दें कि किसी भी बैंक में पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपलब्ध हैं। 


Tags:    

Similar News