CNG पंप खोलकर आप भी कर सकते हैं हर माह मोटी कमाई, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

आसमान छूनते पेट्रोल और डीजल के दामों के बीच तेजी से बढ रही सीएनजी वाहनों की डिमांड। ऐसे में सीएनजी पंप के कारोबार में भी होगा खासा इजाफा। आप भी ले सकते हैं सीएनजी पंप।;

Update: 2020-07-22 09:41 GMT

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद अचानक ही पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं जहां पेट्रोल 80 रुपये लीटर के दाम पार कर चुके हैं। वहीं डीजल जल्द ही 85 का आंकडा भी पार कर सकता है। ऐसे में पेट्रोल डीजल के वाहनों की डीमांड कम होने के साथ ही लोग (Cng Vehicle) सीएनजी वाहनों पर ज्यादा फोक्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ गाडी को बजट में करने के लिए पेट्रोल गाडी में सीएनजी कीट लगवा रहे हैं। इसकी वजह सीएनजी का पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सस्ता होना है। जिसका पूरा फायदा सीएनजी पंप संचालकों को मिल रहा है। इसकी वजह सीएनजी की डिमांड बढना है। इस महामारी के दौर में सीएनजी पंप (CNG Pump) एक फायदेमंद व्यवसाय भी बन गया है। इतना ही नहीं पंप संचालकों की लाखों में कमाई हो रही है। अगर आप भी सीएनजी पंप खोलने की योजना बना रहे हैं बहुत फायदा हो सकता है।

पंप खोलने के लिए बस इन शर्तों को पूरा करना है जरूरी

अगर आप भी सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है। इनमें सबसे पहले जिनके नाम पर पंप खोल जा रहा है वह भारतीय मूल के होने चाहिए। इसके साथ ही आवेदक की उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं CNG पंप खोलने के लिए आपके पास ऑन रोड जमीन होना बहुत जरूरी है। अगर जमीन खुद की नहीं है तो आपको जमीन मालिक से NOCयानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा। अगर आप ने कोई जमीन लीज पर ली है तो उसका एग्रीमेंट होना जरूरी है। साथ ही रजिस्टर्ड सेल डीड के साथ ही आप के पास जमीन के पूरे डॉक्‍युमेंट्स और नक्‍शा होना चाहिए। इसी के बाद आप पंप खोल सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

सीएनजी पंप लेने के इच्छुक आवेदकों के लिए कंपनियां अखबार और वेबसाइट पर विज्ञापन देतीं हैं कि उन्हें किस जगह पर CNG पंप खोलना है। इसकी भी जानकारी दी जाती है। अगर आपकी जमीन उसी जगह या उसके आसपास है तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। अप्‍लाई करने के लिए कंपनियों की वेबसाइट पर ऑप्‍शन मौजूद रहता है। वहीं इसके लिए आप अपने परिवार के किसी सदस्‍य की जमीन को लेकर भी CNG पंप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी आपको एक NOC और एफिडेविट बनवाना होगा। जमीन अगर कृषि भूमि में आती है तो आपको उसका कनवर्जन कराना भी अनिवार्य होगा।

सीएनजी पंप खोलने में इतना आएगा खर्च

सीएनजी पंप खोलने के लिए खर्च की बात करें तो इसमें कम से कम 30 से 50 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। इसके लिए आवेदक के पास कम से कम 15000 से 16000 वर्ग फुट जगह होनी चाहिये। इसके साथ ही रुपये का इंतजाम और आय दिखानी होगी। इसी के बाद आप सीएनजी पंप देने के लिए डिलरशीप देने वाली कंपनी जैसे (GAIL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL), महानगर गैस लिमिटेड(MGL), महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL), महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड(MNGL), गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड(GSP) कंपनियों में आवदेन कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News