Mercedes G Class: मर्सिडीज बेंज जल्द ही लॉन्च करेगी Baby G Class SUV, जानें क्या होगी कीमत
Mercedes G Class: जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज अगले कुछ वर्षों में एक बिल्कुल नई मजबूत एसयूवी लाने की तैयार कर रही है। इसकी पुष्टि कंपनी के सीईओ ओला कैलेनियस ने की है। आइए इस कार के फीचर और कीमत जान लेते हैं..;
Mercedes G Class: लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz ) एक बिल्कुल नई और मजूबत एसयूवी (Rugged SUV) कार मार्केट में लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस कार को वैश्विक बाजार में पॉपुलर जी-क्लास (G-Class) के साथ डिजाइन में साझा करेगी। कंपनी के सीईओ ओला कैलेनियस ने इस खबर की पुष्टि की है। इसकी जानकारी देते हुए म्यूनिख मोटर शो में ओला कैलेनियस ने कहा कि यह कार "लिटिल जी" कार के रूप में मार्केट में पेश की जाएगी। आईए इस कार की खासियत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
क्या होगी कार की कीमत
इस नई एसयूवी में 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर होगा, जो 250 KW चार्जर के माध्यम से 15 मिनट में लगभग 400 किमी की रेंज मिलेगी। कपंनी ने बेबी-जी क्लास को लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) और लिथियम-निकल-कोबाल्ट-ऑक्साइड बैटरी दोनों के साथ 58 kWh और 85 kWh के बीच की क्षमता के साथ पेश करने की योजना बनाई है। मर्सिडीज के मुख्य डिजाइनर गॉर्डन वैगनर का इस कार को लेकर कहना है कि यह कार कॉम्पैक्ट कार की तुलना में बाजार में आगे होगी। हालांकि, उन्होंने कार की कीमत की जानकारी के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
भारत में कब आएगी 'लिटिल जी' कार
बता दें कि अभी तक कंपनी ने अपनी Baby G-Class कार को भारत में पेश करने की जानकारी नहीं दी है। भारत में पहले से पोर्टफोलियो में जी-क्लास जैसे वाहन समेत अन्य कार मौजूद हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मर्सडिज बेंज भारत में अच्छी खासी जगह बना रही है। भारत में मर्सडिज कार बिक्री 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8,528 इकाई पर पहुंच गई है। भारत में कंपनी की सबसे अच्छी छमाही बिक्री है। इससे पहले मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2022 की जनवरी-जून अवधि में 7,573कारें बेची थीं.
ये भी पढ़ें:- Kawasaki New Bike: धूम मचाने आ रही कावासाकी 399cc की सस्ती बाइक, जानें कब होगी लॉन्च