अब सिर्फ एक मैसेज से ले सकेंते हैं अपनी LIC पॉलिसी की पूरी जानकारी, इस नंबर पर करना होगा SMS
पॉलिसी में प्रीमियम से लेकर लोन व अन्य लाभ जानने के लिए एक मैसेज से ले सकते हैं पूरी जानकारी;
अगर आप एलआईसी के किसी भी बीमा पॉलिसी के धारक हैं और अपनी पॉलिसी के लाभ समेत अन्य जानकारियां आप को नहीं हैं। तो इसके लिए आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही एक एसएमएस से पॉलिसी के लाभ से लेकर उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। जी हां यह सहूलियत जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने ग्राहकों को दी है। इसके लिए कंपनी ने नंबर भी जारी किया है। जिससे आप मिनटों में अपनी पॉलिसी की डिटेल ले सकते हैं।
पॉलिसी दस्तावेज गायब होने पर मिल जाएगी जानकारी
अगर आप को अपनी जीवन बीमा पॉलिसी के विषय में कुछ जानकारी लेनी है और आप के दस्तावेज गुम भी हो गये हैं। तब भी आप के घर बैठे इसकी जानकारी कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आप को अपनी पॉलिसी नंबर याद होना जरूरी है। पॉलिसी नंबर होने पर एक मैसेज ही घर बैठे आप अपने बीमा से संबंधित जैसे उसके फायदें, किस्त, रजिस्ट्रेशन और मैच्यूरिटी से लेकर लोन की जानकारी ले सकते हैं।
इस नंबर पर करना होगा मैसेज
भारतीय जीवन बीमा एलआईसी पॉलिसी की जानकारी लेने के लिए धारक यानि पॉलिसी होल्डर्स हैं तो आप को मोबाइल पर मैसेज में जाकर (ASKLIC और पॉलिसी नंबर policy no टाइप करना होगा। इसके साथ ही आप पॉलिसी में क्या जानना चाहते हैं जैसे प्रीमियम, बॉनस, लोन, रिवाइवल, नॉमिनेशन या मैच्यूरिटी। इसके हिसाब से (ASKLIC < policy no > PREMIUM/LOAN/BONUS/REVIVAL/NOMINATION) लिखकर 9222492224 पर मैसेज कर सकते हैं। याद रहें पॉलिसी में लोन से लेकर इनमें से किसी भी संबंधित चीजों की जानकारी के लिए एक बार में एक मैसेज करना होगा। यानि अगर आप अपनी पॉलिसी पर मिलने वाले लोन की जानकारी करना चाहते हैं तो उसमें लोन ही लिखें। और इसे नंबर पर सेंड कर दें। इसके लिए आप को किसी के पास जाने की आवश्यकता ही नहीं हैं। आप मोबाइल से मैसेज पर ही पूरी जानकारी लें सकते हैं।