कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, इतने प्रतिशत तक Fixed Deposit पर बढ़ाया ब्याज दर

Fixed Deposit Interest Rate: कोटक बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़तरी कर दी है। इसे ग्राहकों के लिए लागू कर दिया गया है। इसमें नए ब्याज दर के साथ 25 बेसिस प्वाइंट एक्सट्रा देने का भी फायदा मिलेगा।;

Update: 2022-04-14 08:52 GMT

क्या आपका भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में खाता है या फिर आपने भी इस बैंक में अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करवा रखा है? तो आपके लिए एक काम की खबर है। ऐसे लोग जिनका महिंद्रा बैंक में एफडी (FD) खाता है या फिर जो लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Hike)करवाने का सोच रहे हैं उन्हें अब ब्याज से अधिक लाभ हो सकेगा। दरअसल, कोटक बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Kotak Mahindra Bank Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बढ़तरी कर दी है। इसे ग्राहकों के लिए लागू कर दिया गया है। इसमें नए ब्याज दर के साथ 25 बेसिस प्वाइंट एक्सट्रा देने का भी फायदा मिलेगा।

आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एफडी ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही 25 बेसिस प्वाइंट एक्सट्रा देने का फैसला किया है। इस दौरान 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्सड डिपॉजिट पर ग्राहक लाभ उठा सकते हैं। इसमें ग्राहकों 2.50 प्रतिशथ से 5.60 प्रतिशत तक का लाभ मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन्स के लिए इसे 3 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत तक रखा गया है। साथ में 50 बेसिस प्लाइंट भी एक्सट्रा दिया जा रहा है।

किस अवधि पर कितना ब्याज दर

  • 7 दिन से 30 दिन के FD पर 2.50 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 31 दिन से 90 दिन के FD पर 2.75 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 91 दिन से 120 दिनों की FD पर 3 प्रतिशत ब्याज हो गया है। 
  • 121 दिन से 179 दिनों की FD पर 3.50 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 180 दिन से 363 दिनों की FD पर 4.40 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 364 दिन की FD पर 4.75 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 365 दिन से 389 दिनों की FD पर 5.10 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 390 दिन से 12 महीने से 25 दिन की FD पर 5.20 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 391 से 23 महीने से कम की FD पर 5.20 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 23 महीने की FD पर 5.25 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 2 साल से 3 साल से कम की FD पर 5.30 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 3 साल या अधिक से 4 साल या कम की FD पर 5.45 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 4 साल या उससे अधिक से 5 साल से कम की FD पर 5.50 प्रतिशत ब्याज हो गया है।
  • 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की FD पर 5.60 प्रतिशत ब्याज हो गया है।

आपको जानकारी के लिए बताते दें कि कोटक महिंद्रा से पहले कई अन्य बैंकों द्वारा फिक्सड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किए जा चुके हैं।इनमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी भी शामिल है।

Tags:    

Similar News