अपना घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, SBI नहीं बल्कि ये बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन
अब आपका अपना घर खरीदने का सपना साकार होने वाला है। अपना घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। कोटक महिंद्रा बैंक ने ऐलान किया है कि बैंक सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन देता रहेगा।;
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। खासकर नौकरी पेशा लोगों की बात करें तो बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना महामारी में अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ गया। वहीं बिजनेसमेनों की भी हालत खासी अच्छी नहीं रही। ऐसे में अपना घर खरीदने वालों की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गईं। लेकिन अब आपका अपना घर खरीदने का सपना साकार होने वाला है। अपना घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ऐलान किया है कि बैंक सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन (Cheapest Home Loan) देता रहेगा। इससे पहले देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने Home Loan की ब्याज दर 6.70 फीसदी से बढ़ाकर 6.95 फीसदी कर दी. इसी के बाद Kotak Mahindra Bank ने ऐलान किया कि वह अपने ग्राहकों को 6.65 फीसदी सालाना की विशेष ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराना जारी रखेगा। यह ब्याज दर सभी लोन राशि पर लागू होगी।
नौकरीपेशा और सेल्फ एंप्लॉयड दोनों उठा सकते हैं फायदा
Kotak Mahindra Bank ने कहा है कि नए लोन आवेदन और बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) केस 6.65 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर के योग्य होंगे। हालांकि, ब्याज दरें बॉरोअर्स क्रेडिट स्कोर (Borrowers Credit Score) और लोन टू वैल्यू (Loan To Value) रेश्यो से लिंक्ड हैं। नौकरीपेशा (Job workers) और सेल्फ एंप्लॉयड (Self Employeed) दोनों इसका फायदा उठा सकते हैं। अपने सेग्मेंट में यह सबसे सस्ते होम लोन आफर में से एक है। होम लोन लेने के लिए कोटक डिजी होम लोन्स (Kotak Digi Home Loans) के जरिये अप्लाई करने पर प्रोसेसिंग टाइम भी बेहद कम होगा।