Business Ideas: सरकार की मदद से सर्दी में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद से कुल्हड़ की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। सर्दियों के मौसम में लोग कुल्हड़ की चाय पीना पसंद करते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं।;
Kulhad Making Business Ideas: भारतीय लोग कुल्हड़ चाय (Kulhad tea) पीना काफी अधिक पसंद करते हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम (winter season) में कुल्हड़ चाय की डिमांड बढ़ गई है। भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन (single use plastic banned) लगा दिया है। ऐसे में मार्केट की डिमांड और लोगों की पसंद को देखते हुए आपके पास अपना बिजनेस शुरू करने का परफेक्ट मौका है। यहां हम आपको ऐसे बिजनेस (business) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप मात्र 5000 रुपये खर्च करके शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आपकी हर महीने मोटी कमाई होना तय है।
दरअसल, हम आज आपको कुल्हड़ बनाने के बिजनेस (Kulhad making business) के बारे में बताने जा रहे हैं। खास बात यह है कि मोदी सरकार (Modi government) भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सहायता दे रही है। सरकार बिजली से चलने वाली चाक मुहैया करवा रही है, जिसकी मदद से आसानी से कुल्हड़ बनाए जा सकते हैं। इस संबंध में खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में 25000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे हैं। इसके बाद कई लोग आज के समय में कुल्हड़ बनाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
कुल्हड़ बनाने का प्रोसेस
कुल्हड़ बनाने के बिजनेस में आपको सबसे पहले कच्चे माल के रुप में अच्छी क्वालिटी के मिट्टी की जरूरत पड़ेगी। आप इसे किसी नदी, तालाब या पहाड़ी इलाकों से मिट्टी ले सकते हैं। इसके अलावा आपको सांचा की आवश्कता होगी। सांचे की मदद से कुल्हड़ बनाने के बाद आपको उसे मजबूत करने के लिए भट्टी में पकाना होगा। इसके बाद आपका कुल्हड़ बाजार में बिकने के लिए तैयार है।
निवेश और मुनाफा
अगर आप कुल्हड़ बनाने के बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपका मुनाफा होना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने के बाद कुल्हड़ की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। मार्केट में अभी के समय चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा, लस्सी के कुल्हड़ का भाव 150 रुपये सैकड़ा और प्याली के कुल्हड़ का भाव 100 रुपये सैकड़ा है। हालांकि डिमांड बढ़ने के साथ भाव में उछाल आएगा। एक बात तो स्पष्ट है कि अगर आप सर्दियों के मौसम में कुल्हड़ बनाने के बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपकी अच्छी कमाई होगी।