Lava ने 6999 रुपये में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, खरीदने पर मिल रहा 2999 रुपये वाला नेकबैंड

हैंडसेट निर्माता कंपनी Lava ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल Lava X3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है।;

Update: 2022-12-18 12:10 GMT

Lava कंपनी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) लॉन्च कर दिया है। एंट्री-लेवल हैंडसेट Lava X3 नाम से पेश किया गया है। स्मार्टफोन (smartphone) को वाटटरड्रॉप नॉच डिजाइन 6.5-इंच HD+ LCD पैनल, डुअल रियर कैमरा, Android 12 Go Edition, 4000mAh की बैटरी और अन्य कई एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है।

Lava X3 फोन को 6999 रुपये की प्राइस और तीन कलर ऑप्शन चारकोल ब्लैक, आर्कटिक ब्लू और लस्टर ग्रीन में उपलब्ध होगा। कुछ दिन पहले स्मार्टफोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया था, लेकिन प्री-बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2999 रुपये वाला Lava ProBuds N11 फ्री में दिया जाएगा। Amazon पर एक्सक्लूसिवली सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर कई अन्य ऑफर्स भी मिलेंगे।


Lava X3 6.5-inch HD+ (720x1600 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो यह 9.2mm मोटा है और इसका वजन 210g है। स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 3GB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 512GB का एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलता है। 10W चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी है।


Lava X3 में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा, VGA सेकेंडरी कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। 4G, डुअल-सिम (हाइब्रिड स्लॉट), Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, GPS, टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। 

Tags:    

Similar News