पूरी दुनिया में अपने शानदार स्मार्टफोन्स का डंका बजा चुकी ये कंपनी बंद कर रही मोबाइल फोन कारोबार, जानें क्या है वजह

एक कंपनी ऐसी है जो अपना मोबाइल फोन कारोबार समेट रही है। सुनने में आपको शायद अटपटा लगे लेकिन ये सच है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों (Electronic Items) के मार्केट लीडर एलजी (LG) अपना मोबाइल फोन कारोबार बंद कर सकती है।;

Update: 2021-03-23 11:35 GMT

नई दिल्ली। आज के समय में पूरी दुनिया में ही मोबाइल का कारोबार सबसे ऊपर चल रहा है। उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसकी इतनी कंपनियां मार्किट में आ गई हैं जिसकी वजह से प्रतिस्पर्धा (Competition) इतनी बढ़ गई है कि सभी अपने प्रोडक्ट को उठाने की होड़ में लगे हुए हैं। ग्राहकों में भी सस्ता और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स (Smartphones) की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसी हालत में भी एक कंपनी ऐसी है जो अपना मोबाइल फोन कारोबार समेट रही है। सुनने में आपको शायद अटपटा लगे लेकिन ये सच है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों (Electronic Items) के मार्केट लीडर एलजी (LG) अपना मोबाइल फोन कारोबार बंद कर सकती है। कभी पूरी दुनिया में अपने शानदार स्मार्टफोन्स का डंका बजा चुकी LG के इस बड़े फैसले से सभी हैरान हैं।

हमेशा के लिए बंद करेगी मोबाइल प्रोडक्शन

टेक साइट telecomtalk के मुताबिक LG ने हाल ही में अपने रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को डेवलेपमेंट स्टेज में ही रोकने का फैसला किया है। LG से जुड़े जानकारों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को बीच में ही बंद कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक मार्केट लीडर LG को अन्य सभी उत्पादों में शानदार मुनाफा मिल रहा है। लेकिन कोरियन कंपनी को मोबाइल बिजनेस में घाटा हो रहा है। यही कारण है कि अब कंपनी इस बिजनेस को हमेशा के लिए बंद कर सकती है।

बंद की अप्रैल में हो सकती है घोषणा

मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि LG के इस बड़े फैसले के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अप्रैल महीने में कंपनी अपने इस फैसले के बारे में कर्मचारियों को सूचित करेगी। इसी के आसपास कंपनी आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।

Tags:    

Similar News