LIC की इस पॉलिसी में निवेश कर भविष्य को बनाएं सुरक्षित, 500 रुपये महीना देने पर कंपनी देगी दो लाख रुपये

गर आपके पास आधार है तो आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह पॉलिसी सिर्फ पुरुषों के लिए है। अच्‍छी बात है कि इसमें Auto Cover की सुविधा है, पॉलिसी लेने के लिए Medical Test की जरूरत नहीं और कम पैसे में 75 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है।;

Update: 2021-04-20 11:55 GMT

नई दिल्ली। सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) की नई से नई पेंशन स्कीम से पूरे देशभर में ग्राहकों को अधिक लाभ मिलता है। यही वजह है कि LIC में निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है। देश की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी LIC हमेशा से लोगों के ​भविष्य को सुरक्षित बनाते हुए नई पॉलिसी पेश करता है। एलआईसी की कई छोटी बचत योजनाएं हैं जिनमें ग्राहकों को कम प्रीमियम देना पड़ता है। इनमें एक है आधार स्तंभ पॉलिसी है। अगर आपके पास आधार है तो आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह पॉलिसी सिर्फ पुरुषों के लिए है। अच्‍छी बात है कि इसमें Auto Cover की सुविधा है, पॉलिसी लेने के लिए Medical Test की जरूरत नहीं और कम पैसे में 75 हजार रुपये का रिटर्न मिलता है।

ऐसे समझें, अगर किसी ने आधार स्तंभ पॉलिसी ली है जिनकी उम्र 40 साल है। डेढ़ लाख रुपये के सम एस्योर्ड की Policy ली है। 20 साल के लिए पॉलिसी खरीदी है और हर महीने 500 रुपये का प्रीमियम (Premium) चुकाते हैं। 20 साल तक हर महीने 500 रुपये चुकाने होंगे। 20 साल पूरे होने पर यह Policy Mature हो जाएगी। इसके बाद सबसे पहले सम एस्योर्ड की राशि 1.5 लाख रुपये मिलेगी। उसके बाद लॉयल्टी एडिशन 48,750 रुपये मिलेंगे। कुल मिलाकर राजेश को 20 साल पर 1,98,750 रुपये मिलेंगे। महीने की 500 रुपये की बचत 2 लाख रुपये में बदल जाती है।

सिर्फ पुरुषों के लिए पॉलिसी

एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी सिर्फ पुरुषों के लिए है। जबककि अगर महिलाएं इसी तरह की कम पैसे वाली कोई पॉलिसी लेना चाहती हैं तो उनके लिए आधारशिला पॉलिसी है। आधार स्तंभ पॉलिसी छोटी है और कम आमदनी वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसमें कुछ खास सुविधाएं हैं जो किसी अन्य पॉलिसी में नहीं है। जैसे ऑटो कवर की सुविधा जिसमें अगर किसी कारणवश प्रीमियम नहीं भर पाते हैं, तब भी प्रीमियम अपने आप जमा होने का विकल्प होता है। इसके लिए शर्त है कि पॉलिसी कम से कम 3 साल चली होनी चाहिए। 3 साल से अधिक और 5 साल से कम अवधि के लिए 6 महीने का ऑटो कवर मिलता है। अगर 5 साल से ज्यादा पॉलिसी चला ली तो एक वर्ष के लिए ऑटो कवर मिलता है।

Tags:    

Similar News