LIC ने शनिवार को भी घोषित किया सार्वजनिक अवकाश का दिन, अब हफ्ते में पांच दिन ही होगा काम

बीमा कंपनी में शनिवार को भी अवकाश का दिन घोषित किया गया है। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है, 15 अप्रैल 2021 की अधिसूचना में जिसमें भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के लिये प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है;

Update: 2021-05-06 10:59 GMT

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने कहा है कि 10 मई से उसके सभी कार्यालयों (LIC Branches) में सप्ताह में पांच दिन काम होगा। बीमा कंपनी में शनिवार को भी अवकाश का दिन घोषित किया गया है। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है, 15 अप्रैल 2021 की अधिसूचना में जिसमें भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के लिये प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ऐसे में सभी पालिसी धारकों और अन्य पक्षकारों को यह सूचित किया जाता है कि 10 मई से एलआईसी के सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे। नोटिस में कहा गया है, कि 10 मई 2021 से एलआईसी के कार्यालय में कामकाज का समय सोमवार से शुक्रवार को 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।'

बढ़ सकती है कर्मचारियों की सैलरी भी

एक अन्य बड़े कदम के तहत केंद्र सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के लिए वेज रिविजन का ऐलान किया है जो 1.8.2017 की तारीख से लागू हो जाएगा। एलआईसी कर्मचारियों के लिए रिवाइज पे पैकेट्स की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी में 25 परसेंट तक का इजाफा हो सकता है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की स्थापना 1956 में हुई थी। यह सरकारी बीमा कंपनी है जिससे करोड़ों ग्राहक हैं।

Tags:    

Similar News