LIC की इस खास स्कीम में बस एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 8 हजार रुपये महीने की पेंशन

ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है। इस पॉलिसी की खासियतों के बारे में मान लीजिए कि 45 वर्ष का कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे 74,300 सालाना की पेंशन मिलने लगेगी।;

Update: 2021-04-09 09:18 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी के तौर पर जानी जाती है। यही वजह है कि करोड़ों लोग इसकी पॉलिसी का फायदा उठाते हैं। हम आपको एलआईसी की ऐसी ही एक भरोसेमंद पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बस आपको एक बार निवेश कर जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी। इस नई पॉलिसी का नाम है जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme)। इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको जिंदगीभर पेंशन मिलती रहेगी।

पेंशन के साथ भविष्य की सुरक्षा भी

ये पॉलिसी ग्राहकों को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा (Security) प्रदान कराती है। इस पॉलिसी की खासियतों के बारे में मान लीजिए कि 45 वर्ष का कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे 74,300 सालाना की पेंशन मिलने लगेगी। आपके पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प होगा। 5, 10, 15 या फिर 20 साल वाले ऑप्शन में पेंशन की रकम बढ़ जाएगी लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं। LIC की Jeevan Shanti Yojna एक नॉन लिंक्ड प्लान है। साथ ही यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है।

कैसे खरीद सकतें हैं ये पॉलिसी

इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। LIC की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको जिंदगीभर पेंशन मिलती रहेगी।

Tags:    

Similar News