इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें LIC दिवाली स्पेशल प्लान, 10 लाख प्रीमियम पर मिलेगा 1 करोड़ का रिटर्न
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दिवाली के खास मौके पर नई लाइफ इंश्योरेंस प्लान (life insurance policy) धनवर्षा पॉलिसी 866 को लॉन्च किया है। इस सिंगल प्रीमियम प्लान में बोनस, रिस्क कवर, दस गुना गारंटीड मेच्योरिटी समेत कई अन्य लाभ मिलेंगे।;
LIC Dhan Varsha Plan: दिवाली के खास मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation- LIC) अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान लेकर आई है। LIC ने अपनी नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (life insurance policy) को धनवर्षा पॉलिसी 866 (Dhan Varsha Policy) के नाम से लॉन्च किया गया है। इस पॉलिसी में केवल एक ही बार प्रीमियम भरना होगा। इस सिंगल प्रीमियम प्लान में बोनस, रिस्क कवर, दस गुना गारंटीड मेच्योरिटी समेत कई अन्य लाभ मिलेंगे।
LIC की धनवर्षा पॉलिसी की बात करें तो यह नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जोकि सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग भी ऑफर करती है। प्लान मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों में उपलब्ध है। धनवर्षा पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारकों को मेच्योरिटी पूरा होने पर सम एश्योर्ड और गारंटीड एडिशनल का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सिंगल प्रीमियम के साथ गारंटीड बोनस ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि यह कई फेक्टर्स पर निर्भर करता है।
पॉलिसी में मिल रहे 2 विकल्प
धनवर्षा पॉलिसी के तहत 10 गुना रिस्क कवर मिलता है। इसके लिए निवेश के 2 विकल्प दिए गए हैं।
पहला विकल्प: पॉलिसी के पहले ऑप्शन को चुनने पर धारकों को जमा किए गए प्रीमियम पर 1.25 गुना सम एश्योर्ड मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर किसी पॉलिसी धारक ने 10 लाख प्रीमियम जमा किया और उसकी मौत हो गई है तो नॉमिनी को 12.5 लाख रुपये गारंटीड एडीशन बोनस मिलेगा।
दूसरा विकल्प: पॉलिसी के दूसरे विकल्प में जमा प्रीमियम पर 10 गुना रिस्क मिलेगा। यानि अगर किसी ने 10 लाख रुपये जमा किए हैं तो नाॅमिनी को 1 करोड़ रुपये मिलेगा।
प्लान का कैसे उठाएं फायदा
एलआईसी के इस प्लान को ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकता है। इसमें निवेश करने के लिए आपको ऑफलाइन संपर्क करना होगा। इस प्लान में 2 टर्म 10 और 15 साल उपलब्ध हैं। 10 साल वाले टर्म में न्यूनतम उम्र 8 वर्ष और 15 साल के टर्म में न्यूनतम उम्र 2 वर्ष होना अनिवार्य है।