LIC Micro Bachat Insurance Policy : रोजाना 28 रुपये देकर पाएं दो लाख रुपये, ऑटो कवर के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
जिन लोगों की कम कमाई है, उनके लिए LIC की माइक्रो इंश्योरेंस प्लान काफी फायदेमंद है। यह प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बीनेशन है। यह प्लान आकस्मिक मौत होने पर परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा।;
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच हालात नाजुक स्थिति में पहुंच गए हैं। इस घातक बीमारी से लोगों की जानें तो गई ही हैं साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी भारी चोट पहुंची है। ऐसे में भारत में बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसे में बीमा पॉलिसीस की डिमांड काफी बढ़ गई है। हर व्यक्ति अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए इन बीमा योजनाओं में रूचि दिखा रहा है। ऐसी स्थिति में देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ गई है। उसकी वजह है कंपनी द्वारा निकाली जा रही पॉलिसियां। हाल ही में LIC की माइक्रो बचत बीमा योजना (Micro Bachat Insurance Policy) लो इनकम ग्रुप के लोगों लिए बड़े काम की है। जिन लोगों की कम कमाई है, उनके लिए LIC की माइक्रो इंश्योरेंस प्लान (Micro Insurance Plan) काफी फायदेमंद है। यह प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बीनेशन है। यह प्लान आकस्मिक मौत होने पर परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा। साथ ही पॉलिसी के Mature होने पर एकमुश्त राशि प्रदान करेगा।
पॉलिसी में लोन की मिलेगी सुविधा
Micro Bachat नाम के इस Regular Premium वाले प्लान में कई तरह के फीचर्स हैं। इस इंश्योरेंस प्लान में 50 हजार रुपये से 2 लाख तक का बीमा मिलेगा। ये नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Non Linked Insurance Plan) है। इस प्लान के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा। अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी।
इस उम्र के लोग ले सकते हैं ये प्लान
यह बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों को मिलेगा। इसके तहत किसी तरह की मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी। अगर कोई 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरता है तो उसके बाद प्रीमियम नहीं भर पाता है तो उसे 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी। अगर ये प्रीमियम पॉलिसी होल्डर 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा। इस प्लान की संख्या 851 है।
प्लान के बारे में पूरी जानकारी
इसके तहत 18 साल की उम्र वाला कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार 51.5 रुपये प्रीमियम देना होगा। वहीं 25 साल वाले को इसी अवधि के लिए 51.60 रुपये और 35 साल वाले को 52.20 रुपये प्रीमियम प्रति हजार रुपये देना होगा। 10 साल के प्लान में प्रीमियम 85.45 से 91.9 रुपये प्रति हजार रुपए होगा। प्रीमियम में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी। अगर खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर कर सकते हैं। अगर कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपये के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 5116 रुपये आएगा। चालू पॉलिसी में 70 फीसदी तक रकम का लोन मिलेगा। वहीं चुकता पॉलिसी में 60 फीसदी तक रकम के लिए लोन की पात्रता होगी।