LIC Policy में Nominee बदलना नहीं है मुश्किल, जानिए नॉमिनी को बदलने का आसान तरीका

LIC Change Nominee Process: कुछ सरल तरीकों को अपनाकर आप पॉलिसी में नॉमिनी को बदल सकते हैं। नॉमिनी कौन होता है? क्या ऑनलाइन तरीके से नॉमिनी को बदल सकते हैं? और कैसे नॉमिनी का बदलाव कर सकते हैं? आइए जानते हैं...;

Update: 2022-04-27 05:28 GMT

देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation) मानी जाती है। इसमें कई करोड़ों लोगों ने निवेश कर रखा है तो कई इसकी योजना का फायदा उठा चुके हैं। निवेशकों के लिए एलआईसी रिस्क फ्री होने के साथ पैसों में सुरक्षित मानी जाती है। कंपनी अपने गाहकों के लिए एक से बढ़कर एक पॉलिसी लेकर आती रहती है। वहीं, पॉलिसी में सबसे बड़ा रोल एलआईसी नॉमिनी (LIC Nominee) का कहलाता है। 

किसी कारण अगर पॉलिसी नॉमिनी नेम (LIC Nominee Name) को चेंज करना पड़ता है तो इसे लेकर आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ सरल तरीकों को अपनाकर आप पॉलिसी में नॉमिनी को बदल सकते हैं। नॉमिनी कौन होता है? क्या ऑनलाइन तरीके से नॉमिनी को बदल सकते हैं? और कैसे नॉमिनी का बदलाव कर सकते हैं? आइए जानते हैं...

नॉमिनी कौन होता है?

भारतीय जीवन बीमा में कई स्कीम है जिनमें निवेशक के अलावा नॉमिनी का नाम शामिल करना भी जरूरी होता है। एक या उससे ज्यादा नॉमिनी को स्कीम में जोड़ सकते हैं। किसी अनजान या नाबालिग बच्चे को पॉलिसी में नॉमिनी नहीं बनाया जा सकता है। पॉलिसी में नॉमिनी को इसलिए लिया जाता है कि अगर पॉलिसीकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी या परिवार को स्कीम में मिलने वाली राशि दे दी जाए। 

एलआईसी नॉमिनी को ऑनलाइन बदल सकते हैं?

एलआईसी की ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन मौजूद हैं। नई स्कीम में निवेश करना या प्रीमियम भरने जैसे कामों को ग्राहक ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक एलआईसी के पोर्टल पर नॉमिनी बदलने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने इस सुविधा को अभी ऑनलाइन शुरू नहीं किया है। 

कैसे नॉमिनी का बदलाव कर सकते हैं?

पॉलिसी नॉमिनी को बदलने के लिए ऑनलाइन तरीका नहीं है, लेकिन आप ऑफलाइन तरीके को अपना सकते हैं। इसके लिए आपको उसी ब्रांच में जाकर पॉलिसी नॉमिनी को बदलवाना होगा जहां से आपकी पॉलिसी चलती है। मतलब ये हुआ कि जिस ब्रांच के जरिए आपकी पॉलिसी खुली थी, वहीं आपको नॉमिनी बदलवाना होगा।  

Tags:    

Similar News