LIC SIIP Policy : एलआईसी की बेहद खास पॉलिसी में मामूली रकम निवेश कर पाएं पूरे 70 लाख रुपये, और भी अन्य फायदे
एलआईसी ने इस इंश्योरेंस प्लान का नाम SIIP रखा है। LIC SIIP एक यूनिट लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग रेगुलर प्रीमियम व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस है। अगर आप यह पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको इंश्योरेंस कवर के साथ ही निवेश की भी सुरक्षा मिलती है।;
नई दिल्ली। देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है। इस सरकारी बीमा कंपनी से लोगों को अपना भविष्य में पैसा जुटाने में काफी मदद मिलती है। ये कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों को इंश्योरेंस के साथ निवेश के भी लाभ देती है। कंपनी ने हाल ही में एक खास तरह की पॉलिसी लॉन्च की है जिसके तहत ग्राहकों को बीमा कवर के साथ-साथ प्रीमियम की रकम मैच्योरिटी के साथ अच्छे खासे फायदे पर आपको वापस भी मिल जाती है। एलआईसी ने इस इंश्योरेंस प्लान का नाम SIIP रखा है। LIC SIIP एक यूनिट लिंक्ड (Unit Linked), नॉन पार्टिसिपेटिंग रेगुलर प्रीमियम (Non Participating Regular Premium) व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस है। अगर आप यह पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) के साथ ही निवेश की भी सुरक्षा मिलती है। आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन (Offline) और ऑनलाइन (Online) माध्यम दोनों से खरीद सकते हैं।
एलआईसी की इस SIIP प्लान का स्कीम नंबर 852 और UIN 512L33C01 है। आपको यह पॉलिसी एलआईसी की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी। एलआईसी ने इस प्लान में 4 तरह के निवेश फंड को उपलब्ध कराया है। आप इनमें से किसी एक में निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी की किस्त भरने की सुविधा भी मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना है। तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करने के लिए 30 दिन का ग्रेस पीरियड भी मिलता है। मासिक किस्त के लिए यह ग्रेस पीरियड 15 दिन का रखा गया है।
इस पॉलिसी की क्या हैं शर्तें
एलाआईसी की इस SIIP प्लान के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा 90 दिन और अधिकतम 65 साल की है. पॉलिसी की न्यूनतम मैच्योरिटी उम्र 18 साल है। जबकि, अधिकतम मैच्योरिटी लिमिट 85 साल है। एलआईसी SIIP पॉलिसी में 10 साल से लेकर 25 साल तक प्रीमियम भरने का विकल्प चुना जा सकता है।
ऐसे मिलेंगे इस प्लान के फायदे
एलआईसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगर 30 साल का एक सामान्य व्यक्ति 25 साल की अवधि के लिए पॉलिसी लेता है और हर तीने महीने पर 30 हजार रुपये प्रीमियम जमा करना है तो वह व्यक्ति 12 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेता है। एलआईसी ने इस पॉलिसी पर मिलने वाले रिटर्न को एक चार्ट के माध्यम से 4 फीसदी और 8 फीसदी की रिटर्न के हिसाब से समझाया है। अगर निवेशक को 4 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो इंश्योरेंस कवर पूरा होने पर 40 लाख रुपये मिलेंगे। इस दौरान निवेशक 25 लाख रुपये जमा कर चुका होता है। 8 फीसदी की रिटर्न के हिसाब से निवेशक को मैच्योरिटी के बाद 70 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसमें उन्हें 30 लाख रुपये से निवेश करने होंगे। इस दौरान बीमा कवर का लाभ मिलता रहेगा।