LIC की यह पॉलिसी आपको बनाएगी लखपति, हर दिन जमा करें 233 रुपये, इतने साल बाद मिलेंगे 17 लाख

अगर आप अपनी बचत के पैसों को अच्छी जगह इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि कम से कम पैसा इनवेस्ट (money invest) करके अच्छा रिटर्न (good return) मिले तो आपके लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC शानदार ऑफर लेकर आई है।;

Update: 2022-07-31 09:21 GMT

LIC Jeevan Labh Policy: अगर आप अपनी बचत के पैसों को अच्छी जगह इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं और चाहते है कि कम से कम पैसा इनवेस्ट (money invest) करके अच्छा रिटर्न (Good return) मिले तो आपके लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC शानदार ऑफर लेकर आई है। खास बात यह है कि अगर आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तक भी आप रोजाना छोटी-मोटी बचत करके कुछ ही सालों में लाखों रुपये बना सकते हैं।

LIC कंपनी निवेशकों के लिए एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) नाम से एक नई पॉलिसी लेकर आई है। यह पॉलिसी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (long term investment) के हिसाब से बहुत सही है। इस पॉलिसी के तहत आप रोजाना 233 रुपये जमा करने होंगे और पॉलिसी के मैचयोरिटी पर आपको 17 लाख रुपये की राशि मिलती है। यानि आपको पॉलिसी के तहत आपको हर दिन 233 रुपये जमा करने हैं, जिसके बाद आपको एक निश्चित अवधि के बाद 17 लाख रुपये मिलेंगे। खास बात यह है कि यह LIC की एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है यानी इसका शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं है। जिस कारण इस पॉलिसी में आपकी इन्वेस्टमेंट एकदम सुरक्षित है और आपका पैसा नहीं डूबेगा। लॉन्ग टर्म में होने वाले काम जैसे- बच्चों की पढ़ाई, शादी, प्रॉपर्टी की खरीद के लिए यह पॉलिसी बेस्ट मानी जाती है। कंपनी ने भी यही सोचकर इस पॉलिसी की शुरुआत की है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी 936 की मुख्य बातें

  • इस पॉलिसी का लाभ 8 साल से लेकर 59 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।
  • यह पॉलिसी निवेशकों को फीचर पॉलिसी लाभ और सुरक्षा दोनों देती हैं।
  • पॉलिसी को आप 16 से 25 वर्ष की अवधि तक ले सकते हो।
  • आपको न्यूनतम 2 लाख रुपये तक का निवेश करना ही होगा।
  • यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। यानि आपके निवेश का पैसा डूबेगा नहीं।
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद आपको लोन की सुविधा मिलेगी।
  • पॉलिसी में अधिक निवेश की कोई लिमिट नहीं है।
  • यह एक लिमिटेड पीरियड प्लान है। यानि जरुरत पर आपक इसी राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बोनस और बीमित रकम का लाभ मिलेगा।
  • लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से यह एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी है। कम निवेश में अच्छा रिटर्न।
Tags:    

Similar News