LIC ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत- अब देश के किसी भी ब्रांच में जमा कर सकेंगे मैच्योरिटी डॉक्यूमेंट
एलआईसी की मैच्योरिटी पॉलिसी के पेमेंट के लिए डॉक्यूमेंट देशभर की किसी भी एलआईसी ब्रांच में जमा करा सकते हैं। हालांकि, मैच्योरिटी क्लेम की प्रोसेसिंग मूल शाखा के जरिए ही होगी।;
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी और सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एलआईसी की मैच्योरिटी पॉलिसी (LIC policy maturity claim) के पेमेंट के लिए डॉक्यूमेंट देशभर की किसी भी एलआईसी ब्रांच में जमा करा सकते हैं। हालांकि, मैच्योरिटी क्लेम की प्रोसेसिंग मूल शाखा के जरिए ही होगी।
ऑनलाइन जमा होंगे डॉक्यूमेंट
डिजिटल माध्यम से जिस शाखा (Branch) पर डॉक्यूमेंट (Document) जमा कराए जाएंगे उस शाखा से मूल ब्रांच को डॉक्यूमेंट भेजे जाएंगे। LIC की देशभर में दो हजार से ज्यादा ब्रांच हैं, 1500 से ज्यादा सैटलाइट ऑफिस और 74 कस्टमर जोन हैं। एलआईसी की 29 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी हैं।
एलआईसी पर लोगों का भरोसा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसा नाम है, जिस पर देश के 25 करोड़ से भी ज्यादा लोग भरोसा करते हैं। बीमा कारोबार में वैसे तो कई कंपनियां हैं, लेकिन सारी स्पर्धाओं के बाद भी LIC बीमा कारोबार में नंबर वन बनी हुई है। लोगों को भरोसा है कि एलआईसी में लगाया गया उनका पैसा कभी डूबेगा नहीं। एलआईसी आम आदमी के लिए एक भरोसेमंद बीमा कंपनी ही नहीं बल्कि एक रोजगार का विकल्प भी है।
परीक्षण प्रक्रिया के बाद प्रभाव में आएगी
LIC का कहना है कि यह सुविधा फिलहाल परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है और तुरंत प्रभाव से अमल में आ गई है। यह सुविधा 31 मार्च को समाप्त हो रही है। बता दें कि वर्तमान में LIC में 29 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक हैं। बीमा कारोबार में LIC नंबर वन भरोसेमंद कंपनी बनी हुई है। लोगों को भरोसा है कि एलआईसी में लगाया गया उनका पैसा कभी डूबेगा नहीं। एलआईसी आम आदमी के लिए एक भरोसेमंद बीमा कंपनी ही नहीं बल्कि एक रोजगार का विकल्प भी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई पॉलिसी बचत प्लस लॉन्च की। इसमें सुरक्षा के साथ बचत की भी सुविधा है। इस योजना की परिपक्वता अवधि पांच साल है।