आम आदमी को लगेगा तगड़ा झटका, गैस सिलेंडर के बाद कनेक्शन लेना भी हुआ महंगा...

यदि आप 2 सिलेंडर वाला कनेक्शन लेते हैं तो आपको 1500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यानी आपको इसके लिए 4400 रुपये सिक्योरिटी (security) के रूप में देने होंगे। पहले इसके लिए 2900 रुपये देने होते थे। कंपनियों की तरफ से किया गया यह बदलाव 16 जून से प्रभावित होगा।;

Update: 2022-06-15 05:03 GMT

अगर आप नया रसोई गैस कनेक्श न (LPG Gas Connection) लेने का प्लाैन कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। दर असल घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) का कनेक्शन 16 जून से महंगा हो जाएगा। अब नए कनेक्शन के लिए 2200 रुपए का भुगतान करना होगा। अभी तक 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के सिंगल सिलेंडर (single cylinder) के लिए 1450 रुपए देने होते थे लेकिन इसमें 750 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

यदि आप 2 सिलेंडर वाला कनेक्शन लेते हैं तो आपको 1500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यानी आपको इसके लिए 4400 रुपये सिक्योरिटी (security) के रूप में देने होंगे। पहले इसके लिए 2900 रुपये देने होते थे। कंपनियों की तरफ से किया गया यह बदलाव 16 जून से प्रभावित होगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी नई दरों से झटका लगा है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी (security) राशि देनी होगी। हालांकि यदि उज्ज्वला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की सिक्योरिटी (security) की राशि पहले वाली ही देनी होगी।

वहीं नान सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत होगी 1065 रुपये, सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी (security) राशि होगी 2200 रुपये, रेग्युलेटर के लिए सिक्योरिटी (security) 250 रुपये साथ ही पासबुक के लिए 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये होगी।

जानिए क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे और APL कार्ड धरकों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देती है। सरकार सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया करते हैं। इस योजने के जरिए अब तक केंद्र की मोदी सरकार ने करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर बांटे हैं।

Tags:    

Similar News