LPG Gas Subsidy: रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर सरकार का बड़ा बयान, 9 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगी राहत
पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा के अलावा, सीतारमण की योजना में लाभार्थियों को एक वर्ष के लिए 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी की भी घोषणा की गई थी। इस समय 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है। पर अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में एक-एक सिलेंडर की बुकिंग के बाद 200 रुपये की सब्सिडी सरकार भेजेगी।;
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) पाने वाले 9 करोड़ लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी (LPG subsidy) दे रही है। वहीं अन्य लाभार्थियों को बाजार दर पर एलपीजी सिलेंडर खरीदना होगा। पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने गुरुवार, 2 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जून 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी गई थी। सिर्फ लागू की गई थी।
पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा के अलावा, सीतारमण की योजना में लाभार्थियों को एक वर्ष के लिए 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी की भी घोषणा की गई थी। इस समय 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर (Lpg Cylinder Price) की कीमत 1,003 रुपये है। पर अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में एक-एक सिलेंडर की बुकिंग के बाद 200 रुपये की सब्सिडी सरकार भेजेगी।
तो इस तरह, उनके लिए एक सिलेंडर की कीमत लगभग 803 रुपये होगी। हालांकि, उज्ज्वला योजना के तहत केवल रजिस्टर्ड 9 करोड़ लाभार्थियों को ही गैस सब्सिडी मिलेगी। अन्य 21 करोड़ गैस कनेक्शन धारकों को बाजार दर पर ही गैस सिलेंडर खरीदना होगा। हालांकि, सरकार की तरफ से रसोई गैस सब्सिडी खत्म करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पिछले एक साल में रसोई गैस का सिलेंडर 103.50 रुपये महंगा हो गया है। जून, 2021 में इसकी कीमत कुछ 809 रुपये थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में तेजी के बावजूद पूरा बोझ गैस उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जा रहा। इसके साथ ही उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया गया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थी पहले गैस सिलेंडर समाप्त होने के बाद भरने के लिए कम संख्या में आगे आ रहे हैं।