Cheapest Electric Car: सिर्फ 30 रुपये में 185 Km दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार, छात्र ने किया इसका निर्माण...
मध्यप्रदेश में एक इंजीनियरिंग छात्र ने विंटेज लुक की इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है, जोकि अन्य इलेक्ट्रिक कारों से कीफायती दाम में बनाई गई है। इस कार में ड्राइवर समेत 5 लोगों की बैठने की सीट मौजूद है। लुक के मामले में ये काफी आकर्षित कार है, आइए आपको इस कार की खासियत और फीचर्स बताते हैं...;
इस दुनिया में कई लोग हैं जो तरह-तरह की अजीबो-गरीब की चीजों का निर्माण करते हैं तो कुछ ऐसे भी आविष्कार करते हैं जो लोगों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इसी सूची में भारत के छात्र ने अपना नाम शामिल कर लिया है, जिसने एक ऐसी कार बनाई है जो मात्र 30 रुपये में 185 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
जी हां, मध्यप्रदेश में एक इंजीनियरिंग छात्र ने विंटेज लुक की इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है, जोकि अन्य इलेक्ट्रिक कारों से कीफायती दाम में बनाई गई है। इस कार में ड्राइवर समेत 5 लोगों की बैठने की सीट मौजूद है। लुक के मामले में ये काफी आकर्षित कार है, आइए आपको इस कार की खासियत और फीचर्स बताते हैं...
इंजीनियरिंग स्टूडेंट हिमांशू भाई पटेल ने इस शानदार और कीफायती कार का निर्माण किया है। हिमांशू मध्यप्रदेश, सागर जिले के मकरोनिया का रहने वाला है, जो अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई गुजरात के गांधीनगर में कर रहा है। अपनी मेहनत और लगन से सिर्फ 5 महीनों के अंदर हिमांशू ने इस इलेक्ट्रिक कार को तैयार किया है।
कार स्पीड, बैटरी एंड चार्जिंग
हिमांशु का दावा है कि उसकी ये इलेक्ट्रिक कार पूरी चार्ज होने जाने पर 185 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। उसके हिसाब से इस कार को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा, जो 30 रुपये की लागत लगेगी। इसकी स्पीड की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देती है। बता दें कि ये कार फुल चार होने के लिए सिर्फ 4 घंटे का समय लेगी।
फीचर्स
अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की तो इसमें बैटरी पावर मीटर, फास्ट चार्जिंग समेत कई फीचर्स हैं। इसकी खासियत है कि ये रिमोंट से चालू और बंद की जा सकती है। इसके अलावा रिवर्स के लिए एक बटन भी मौजूद है। इसमें सेफ्टी के तौर पर अलार्म भी दिया गया है। शोर्ट सर्किट को ध्यान में रखते हुए इसमें MCB ट्रिप लगाया गया है, जिससे किसी तरह के हादसे को टाला जा सकेगा।
कार बनाने में इतना खर्चा
दुनियाभर में विभिन्न कार निर्मातों द्वारा तैयार की गई इलेक्ट्रिक कार की तुलना में हिमांशु द्वारा निर्माण की गई ई-वाहन काफी सस्ती है। उसने इस कार को सिर्फ 2 लाख रुपये खर्च कर बनाया है।