पुरानी कार से हैं परेशान तो बदलने का है शानदार मौका, ये कंपनी स्क्रैप करके दे रही नई चमचमाती कार

अगर आप भी अपनी पुरानी गाड़ी से परेशान हो गए हैं और चाहते हैं कि इसके बदले नई गाड़ी लेना तो यह खबर आप ही के लिए है। आप अपनी पुरानी कार को बदलकर ब्रांड न्यू कार खरीद सकते हैं।;

Update: 2021-04-09 10:33 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के कारण ऑटो मोबाइल सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। पिछले साल तो नई गाड़ियों की बिक्री बहुत ही कम हुई। उसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना की वजह से लगाया गया लॉकडाउन था। हालांकि लॉकडाउन तो हट गया मगर कोरोना के मामले कम होने के बजाए बढ़ रहे हैं। ऐसे में गाड़ी निर्माताओं के माथे पर एक बार फिर से चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही हैं। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए महिंद्र एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर निकाली है।

इस ऑफर की खास बात यह है कि इसमें आप अपनी पुरानी गाड़ी के बदले नई गाड़ी ले सकते हैं। अगर आप भी अपनी पुरानी गाड़ी से परेशान हो गए हैं और चाहते हैं कि इसके बदले नई गाड़ी लेना तो यह खबर आप ही के लिए है। आप अपनी पुरानी कार को बदलकर ब्रांड न्यू कार (New vehicle) खरीद सकते हैं। दरअसल, भारत के प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) पुरानी कारों के स्क्रैप या एक्सचेंज के बदले नई कार खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी ने इसके लिए रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड (Recycling Private Limited) के साथ एक समझौता किया है।

ग्राहकों के साथ कार मालिकों को भी मिलेगा फायदा

गाड़ियों की स्क्रैपिंग होना कोई नई बात नहीं है। स्क्रैपिंग से कार मालिकों को फायदा मिलता है, लेकिन महिंद्रा की इस ऑफर से कार मालिकों को खास फायदा होने वाला है। रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड ने जनवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा में CERO के ब्रांड नैम के तहत देश की पहली ऑटोमोटिव और स्टील रीसाइक्लिंग यूनिट की स्थापना की थी। सबसे पहले आपकी पुरानी गाड़ी का इवैलुएशन किया जाएगा। इससे गाड़ी की हालत और उसके दाम के बारे में पता लगाया जाएगा।

क्या है इसका प्रोसेस

इसके बाद गाड़ी को एक्सचेंज/स्क्रैप करने के लिए वाजिब मूल्य का कोट जेनरेट होगा। इसमें वाहन उठाने, ट्रांसपोर्टेशन और CERO स्क्रैपयार्ड तक इसे पहुंचाने आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अंतिम स्टेप में CERO की ओर से ​डिस्ट्रक्शन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के जरिए वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत आपको कुछ फायदे मिलेंगे।

Tags:    

Similar News