Mahindra की 'Bolero Neo Plus' कार का जबरदस्त क्रेज, मई में होगी लॉन्च

Mahindra Bolero Neo Plus: महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ने भारतीय बाजार में खूब धूम मचाया है। ऐसे में लोगों को महिंद्रा की कार खूब पसंद आती है। इस कड़ी में महिंद्रा एक और कार लॉन्च करने जा रही है। इस कार का नाम Mahindra Bolero Neo Plus है। देखें कीमत और फीचर्स।;

Update: 2023-05-07 07:29 GMT

Mahindra Bolero Neo Plus: महिंद्रा कंपनी अक्सर लोगों के लिए एक से एक शानदार फीचर्स वाली कार लाती है। महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ने भारतीय बाजार में खूब धूम मचा रखा है। ऐसे में लोगों को महिंद्रा की कार खूब पसंद आती है। इस कड़ी में महिंद्रा एक और कार लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए नई SUV कार (New SUV Car) बना रही है। इस कार का नाम Mahindra Bolero Neo Plus है। नाम से पता चल रहा है कि यह कार नई SUV बोलेरो नियो का लॉन्ग वर्जन होने वाली है। हाल में इस कार को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। ऐसे में इस कार को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

ऐसी दिखती है ये कार

Bolero Neo Plus कार की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। तस्वीरों से ही SUV की काफी सारी डिटेल्स का पता चलता है। बता दें कि कार के फ्रंट में महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो लगा हुआ है। वहीं, बम्पर के आधे हिस्से के नीचे LED DRL के साथ हेडलैम्प्स लगा हुआ है। वहीं, कार में फॉग लैम्प भी देखे गए हैं। SUV कार में में ज्यादातर बदलाव इसके पिछले हिस्से में देखने को मिला है। इस कार में नए डिजाइन का रियर बंपर और रिफ्लेक्टर पैनल मिलने वाला है।

यहां देखें कार की कीमत

बता दें कि बोलेरो नियो प्लस पहले से मौजूद Bolero Neo से करीब 400 mm अधिक लंबी होने वाली है। इस कार की लंबाई 4400 mm, चौड़ाई 1795 mm, जबकि ऊंचाई 1812 mm होने वाली है। इस SUV को दो सीट विकल्प में पेश किया जाएगा। इनमें से एक 7-सीटर, जबकि दूसरा 9-सीटर का विकल्प होगा। इस SUV को एम्बुलेंस वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है। इस कार में 4-सीट और एक पेशेंट बेड मिल सकता है। इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से 12 रुपये के बीच रहने वाला है।

ये हैं Bolero Neo Plus के फीचर्स

नई महिंद्रा SUV कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिल सकता है। इसके अलावा कार में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वाइपर, वॉइस मैसेजिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टिंग विंग मिरर, ब्लूटूथ के साथ ऑडियो सिस्टम की कनेक्टिविटी, रिमोट लॉकिंग, एंटी-ग्लेयर IRVM, फोल्डिंग मिडिल रो सीट्स फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग, Isofix चाइल्ड सीट एंकर, क्रूज कंट्रोल,  ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, स्पीड वार्निंग और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलने वाला है।

ऐसी होगी कार की इंजन

बोलेरो नियो प्लस की इंजन की बात करें तो, इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिल सकता है। ये इंजन 130PS की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। बता दें कि ये इंजन बोलेरो नियो के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कार को मई महीने में लॉन्च की जाएगी।

Tags:    

Similar News