भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने जा रही है नई जनरेशन की Scorpio N SUV, कमाल के होंगे इसके फीचर्स...
आपको बता दे कि, हाल ही में महिंद्रा (Mahindra) ने पुष्टि की है कि बॉर्न ईवी (Bourne EV) SUV की बिल्कुल नई रेंज 15 अगस्त 2022 को पेश की जाएगी। अब इस SUV की ऑफरोड टेस्टिंग का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें 4 व्हील ड्राइव नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) ऑफरोडिंग में अपनी काबीलियत दिखाती नजर आ रही है।;
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नई जनरेशन स्कॉर्पियो को लेकर एक और बड़ी जानकारी दी है, कंपनी ने बताया कि नई SUV भारतीय मार्केट में 27 जून 2022 को लॉन्च की जाने वाली है। कंपनी नई SUV को स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) नाम से लॉन्च करने वाली है और दिलचस्प ये है कि इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री भी स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) नाम से जारी रखी जाएगी।
आपको बता दे कि, हाल में ही महिंद्रा (Mahindra) ने पुष्टि की है कि बॉर्न ईवी (Bourne EV) SUV की बिल्कुल नई रेंज 15 अगस्त 2022 को पेश की जाएगी। अब इस SUV की ऑफरोड टेस्टिंग का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें 4 व्हील ड्राइव नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) ऑफरोडिंग में अपनी काबीलियत दिखाती नजर आ रही है।
कंपनी ने आगामी 2022 स्कॉर्पियो (Scorpio) का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसकी सेफ्टी को लेकर कंपनी ने लिखा, "नई महिंद्रा SUV में डमी भी सुरक्षित महसूस करती है" इसके साथ ही कंपनी ने एक ओपिनियन पोल भी शुरू किया था जिसमें 94 फीसदी लोगों ने इस बात पर सहमति जताई है, वहीं 6 प्रतिशत लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। इसका सीधा मतलब ये निकाला जा सकता है कि नई जनरेशन महिंद्रा स्कार्पियो (New Generation Mahindra Scorpio) को सेफ्टी में तगड़ी होगी और ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) में इसके लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के लिए महिंद्रा काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है।
आईए अब बात करते है इसके फीचर्स की
Mahindra Scorpio N डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर स्कीम के साथ आएगी। इसमें सेंट्रल कंसोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एसी कंट्रोल और स्विचगियर्स हैं। इसमें Bosch के साथ AdrenoX टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया है। यह AdrenoX कनेक्टिविटी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन और स्मार्ट-वॉच दोनों पर एक्सेस के साथ 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स देत है।
वहीं SUV में इलेक्ट्रिक सन-रूफ, मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, सीटों के लिए लेदरेट अपहोल्स्ट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग वील और गियर लीवर, एक LED केबिन लाइट आदि मिलेंगे। कंपनी पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए, नई स्कॉर्पियो एन 3D साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी-सोर्स 12-स्पीकर सिस्टम की पेशकश करेगी। पर आपको बता दे कि SUV में ADAS फीचर्स नहीं होंगे, जो XUV700 में दिए गए हैं।