March Bank Holidays 2021: मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर पहले ही निपटा लें ये जरूरी काम
मार्च माह में शिवरात्रि और होली का त्योहार है। इसके साथ ही बैंक एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 4 दिन तक एक साथ बंद हो सकते हैं। महीने किन किन दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट।;
साल का तीसरा महीना यानि मार्च फाइनेंस (Finance) से जुड़े सभी काम काजों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस महीने में बैंक से लेकर तमाम कंपनियां और उद्योगपति अपने पूरे साल का सारा लेखा जोखा एकत्र करते हैं। इसमें बैंक की भूमिका भी अहम रहती है। ऐसे में एक-एक दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है। वहीं इस बार (MahaShivratri) महाशिवरात्रि से लेकर होली का त्योहार मार्च महीने में है। जिसके चलते (Bank Holiday's) बैंक हॉलीडे और ज्यादा हो गये हैं। त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियों के हिसाब से मार्च माह में बैंक 11 दिनों तक बंद रहेंगे। आप को बताते हैं किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank)।
तारीख बैंक बंद होने की वजह
5 मार्च- चापचर कुट के चलते आइजोल में सभी बैंक बंद रहेंगे
7 मार्च- रविवार की छुट्टी (Bank Holiday)
11 मार्च- महाशिवरात्रि (MahaShivratri) की छुट्टी
13 मार्च- दूसरा शनिवार
14 मार्च- रविवार की छुट्टी
15 मार्च- कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल की घोषणा की है। ऐसे में बैंक बंद रह सकते हैं।
21 मार्च- रविवार की छुट्टी
22 मार्च- बिहार दिवस (Bihar Diwas) के चलते इस राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे।
27 मार्च- दूसरा शनिवार की छुट्टी
28 मार्च- रविवार की छुट्टी
29 मार्च- होली का त्योहार (Holi Festival)
मार्च महीने की शुरुआत हफ्ते के पहले वर्किंग डे यानि सोमवार से हो रही है, लेकिन इस महीने में बैंक की एक या दो नहीं बल्कि 11 छुट्टी रहने वाली है। जी हां इसकी वजह से मार्च माह में बैंक 31 दिनों में 20 दिन ही काम कर सकेंगे। अगर आप को भी इस बीच कोई जरूरी काम है तो पहले ही निपटा लें। इसकी वजह महीने के अंत में होली का त्योहार होने की वजह से भी बैंक एक या दो नहीं बल्कि लगातार चार दिन तक बंद रह सकते हैं।