मारुति की बिक्री बढ़ी, निर्यात में आई गिरावट, हुंडई का भी चल रहा ऐसा हाल

लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे कंपनी की वाहन बिक्री में आ रही तेजी। ऐसा रहा जुलाई माह का हाल।;

Update: 2020-08-01 12:47 GMT

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई की बिक्री में तेजी आई है, लेकिन मारुति की निर्यात में गिरावट से अभी इस कंपनी को घाटे का सामना करना पड रहा है। वहीं हुंडई जैसी कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 28 प्रतिशत घटी है। ऐसे में ऑटो कंपनियां अपनी सेल को बढाने के और भी दूसरे तरह के तरीके अपना रही है। इसका कंपनियों को लाभ भी मिल रहा है।

दरअसल मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री जुलाई में 1.1 प्रतिशत घटकर 1,08,064 इकाई रह गई। जबकि पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 1,01,307 इकाई पर पहुंच गई है। जबकि जुलाई, 2019 में यह आंकड़ा 1,00,006 इकाई का रहा था। जुलाई में कंपनी की मिनी कार आल्टो और वैगन-आर की बिक्री 49.1 प्रतिशत बढ़कर 17,258 इकाई पर पहुंच गई है। जो पिछले साल के समान महीने में 11,577 इकाई रही थी। हालांकि, कंपनी की कॉम्पैक्ट कार जैसे स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 10.4 प्रतिशत घटकर 51,529 इकाई रह गई। यह पिछले 57,512 इकाई थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 2,397 इकाई से 1,303 इकाई रह गई। हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी वाहनों जैसे विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 26.3 प्रतिशत बढ़कर 19,177 इकाई पर पहुंच गई है।

वहीं मारुति की जुलाई, 2019 में 15,178 इकाई निर्यात की गई थी। इस बार जुलाई महीने में कंपनी का निर्यात 27 प्रतिशत घटकर 6,757 इकाई रह गया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 9,258 वाहनों का निर्यात किया था।

हुंडई मोटर की बिक्री में आई 28 प्रतिशत की गिरावट

हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जुलाई महीने में 28 प्रतिशत घटकर 41,300 इकाई रह गई। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत घटकर 38,200 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2019 में 39,010 वाहन रही थी। इसी तरह कंपनी का निर्यात 83 प्रतिशत घटकर 3,100 इकाई रह गया। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 18,300 वाहनों का निर्यात किया था। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी देश की अर्थव्यवस्था को उबारने में कुछ योगदान देने में सफल रही है। जुलाई में कंपनी की बिक्री में मुख्य रूप से नई क्रेटा एसयूवी, वेन्यू और नई वेरना तथा कॉम्पैक्ट कारों इलिट आई10 तथा नियोस का योगदान रहा।  

Tags:    

Similar News