Tata Nexon को टक्कर देने के लिए Maruti Suzuki की होगी अब धमाकेदार एंट्री, ये EV फुल चार्जिंग पर देगी 500km तक की रेंज
Maruti Suzuki First Electric SUV YY8: नई मारुति सुजुकी YY8 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो नए फिलॉसफी डिजाइन पर तैयार की जा रही है।;
भारतीय ऑटो मोबाइल (Indian Automobiles) की दुनिया में लोगों के दिलों पर राज करने के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) जल्द आ सकती है। कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी पेट्रोल समेत सीएनजी कारों को टक्कर देने के लिए अपनी एक धमाकेदार पेशकश लेकर आ रही है। जोकि मारुति और टोयोटा की साझेदारी (Maruti and Toyota Partnership) में पेश की जाने वाली पहली मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी कार (Mid Size Electric SUV Car) होगी। कंपनी द्वारा जिस कार का कोड नेम YY8 रख गया है। दवा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर YY8 ई-कार 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
नई मारुति सुजुकी YY8 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो नए फिलॉसफी डिजाइन पर तैयार की जा रही है। इस इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, जैसी भविष्य में कार पेश हो सकती हैं। ग्लोबल मार्केट में सेल करने के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक SUV को तैयार किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टोयोटा कंपनी इस ई-कार को अपनी बैजिंग के साथ बेचेगी।
फुल चार्जिंग पर 500 किलो मीटर तक की रेंज
टू-व्हील और 4-व्हील ड्राइव में आने वाले 27 PL प्लेटफॉर्म पर नई मारुति सुजुकी YY8 को तैयार की जा रहा है। बात करें इसके वेरिएंट की तो इसका 2WD वेरिएंट सस्ता हो सकता है। जबकि, 4WD वेरिएंट महंगा होने की उम्मीद है। 2WD वेरिएंट में 48 किलोवाट-आर बैटरी पैक होगा, जो 138hp के पावर में आएगी। इसकी फुल चार्जिंग होने पर 400 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। वहीं, 4WD वेरिएंट को 59 किलोवाट-आर बैटरी पैक में पेश किया जाएगा। जिसकी हॉर्सपावर क्षमता 170 होगी। ये फुल चार्जिंग पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
नई मारुति सुजुकी YY8 की संभावित कीमत
नई मारुति सुजुकी YY8 की कीमत को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि ये 13 से 15 लाख रुपये में पेश की जा सकती है। इस कार की कीमत जैडएस इलेक्ट्रिक वाहन से कम हो सकती है। अगर इसी कीमत में मारुति YY8 को पेश करती है तो इसकी टक्कर टाटा नेक्सोन ईवी से हो सकती है। खबरों की मानें तो इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सोन का अपडेट वर्जन भी जल्द बाजार में उतरने वाला है। जिसे अधिक रेंज के साथ उतारा जा सकता है।