मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली Alto 800 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, कार खरीदने का बेहतरीन मौका

लॉकडाउन के बाद बिक्री को पटरी पर लाने के लिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने शुरू किये डिस्काउंट।;

Update: 2020-09-10 11:59 GMT

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुई ऑटो मोबाइल कंपनी ने अपनी सेल को बढाने के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी Maruti Alto 800 पर बडा (Discount) डिस्काउंट शुरू किया है। इतना ही नहीं मारुति अल्टो 800 की लाखों यूनिट्स बेची जा चुकी है। अब मारुति अपनी इसी कार 35 हजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। इससे ग्राहकों को बड़ा फायदा मिल सकता है। साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दोबारा से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।

दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली अल्टो कंपनी की कार पर डिस्काउंट 35,000 रुपये डिस्काउंट शुरू किया है। यह डिस्काउंट ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट्स पर मिलेगा। इस डिस्काउंट को कंपनी ने दो भागों में बाट दिया है। इसमें एक 18,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर और दूसरा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यह डिस्काउंट सिर्फ सितंबर माह तक मिलेगा।

वहीं मारुति सुजुकी की अल्टो Alto 800 में 800 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिसको 48 पीएस की पावर जनरेट करता है। वहीं कार में 5-speed ट्रांसमिशन से लैस है। इतना ही नहीं कार के फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। इनमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट रो सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है।

Tags:    

Similar News