गाड़ी खरीदारों को झटका- इस साल दूसरी बार कारों के दाम बढ़ाने वाली है मारुति सुजुकी, सभी मॉडल पर लागू होगी बढ़ोतरी
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसकी भरपाई के लिये अगले महीने से अपने सभी मॉडल के दाम बढ़ाएगी।;
नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने कहा कि वह कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसकी भरपाई के लिये अगले महीने से अपने सभी मॉडल (All Cars) के दाम बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि कीमत बढ़ोतरी देश में उसके सभी मॉडल पर लागू होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री और विपणन) शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा कि उत्सर्जन मानदंडों को लेकर नियम पिछले साल अप्रैल से अमल में हैं। इसको लेकर कई सारी लागतें जुड़ी हैं। हमने कीमत बढ़ाने पर विचार किया था लेकिन पिछले साल बाजार की स्थिति अच्छी नहीं थी, अत: हम उस समय दाम नहीं बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि लेकिन अब कच्चे माल खासकर इस्पात (Steel), प्लस्टिक (Plastic) और दुलर्भ धातुओं (Rare metals) की लागत काफी बढ़ गयी है।
श्रीवास्तव ने कहा कि हम महामारी के बाद मांग को गति देने की कोशिश कर रहे थे और यही कारण था कि हमने जनवरी में कीमत वृद्धि कम की। उस समय यह भी सोच थी कि कच्चे माल की लागत ऊंची नहीं रहेगी और इसमें गिरावट आएगी। लेकिन अब जो अनुमान है, उसके अनुसार कीमत अगले कुछ तिमाहियों तक ऊंची बनी रहेगी। इसीलिए न चाहते हुए भी हमने कीमत बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि दाम में वृद्धि मॉडल पर निर्भर करेगी। इससे पहले, मारुति सुजुकी ने इस साल 18 जनवरी को लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए चुनिंदा मॉडल पर दाम 34,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी।