Mi Fan Festival 2021 : सिर्फ 1 रुपये में मिलेंगे Mi के महंगे प्रोडक्ट्स, यह हैं बेहतरीन ऑफर
यह सेल साल की सबसे बड़ी सेल है जिसकी शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और 13 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर दिन शाम 4 बजे ग्राहकों के लिए 1 रुपये की फ्लैश सेल शुरू होगी। इसमें ग्राहकों को 1 रुपये में एक्सक्लूसिव डील मिलेगी।;
नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) अपने कम दामों में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। वहीं इस पर समय समय पर ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष सेल का भी आयोजन होता रहता है। वहीं अब भी शाओमी ने Mi Fan Festival 2021 का ऐलान किया है। यह सेल साल की सबसे बड़ी सेल है जिसकी शुरुआत आठ अप्रैल से होगी जो 13 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर दिन शाम 4 बजे ग्राहकों के लिए 1 रुपये की फ्लैश सेल शुरू होगी, जिसमें ग्राहकों को 1 रुपये में एक्सक्लूसिव डील मिलेगी। जिसमें आप मात्र 1 रुपये में महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स ले सकते हैं। वहीं पिक एंड चूस में ग्राहक शाम 8 बजे से 12 बजे तक हर कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर एक्सट्रा छूट पा सकते हैं।
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी ऑफर
सेल के लिए कंपनी ने अपने Official Website पर एक माइक्रो पेज (Micro Page) बनाया है, जिससे सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर्स का पता चल गया है। वहां दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड के ज़रिए Mi 10i और Mi 10T सीरीज़ फोन पर छूट मिलेगी, वहीं ICICI बैंक कार्ड के तहत ग्राहक रेडमी 10 सीरीज़ पर डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी के TV, लैपटॉप और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स को छूट पर घर लाया जा सकता है। सेल पेज पर एक 'जैकपॉट ऑफर्स' का टाइटल दिया गया है, जिसके नीचे अलग-अलग तरह की डील मिलने की बात कही गई है. इसमें हर फ्लैश सेल, क्रेज़ी डील्स और पिक एंड चूज़ ऑफर दिया जाएगा।